SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग यानि कि एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा जिसे लोग एसएससी सीजीएल के नाम से जानते हैं उसकी अधिसूचना ऑफिशियल रूप से जारी कर दी है. इस बार कुल 17,727 पदों पर भर्ती निकली है. इस परीक्षा के लिए आवेदन 24 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तिथि 24 जुलाई है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे क्या है इस परीक्षा पैटर्न
Tier 1: सीबीटी
एसएससी सीजीएल में सबसे पहले टियर 1 की परीक्षा होती है जो कि सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं और हर एक प्रश्न 2 अंकों का होता है. बता दें कि एक सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं और वहीं एक गलत उत्तर पर 0.5 नंबर काटे जाते हैं. टियर 1 की परीक्षा जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, एप्टीट्यूड, इंग्लिश और रीजनिंग केनप्रशन होंगे. टियर 1 की परीक्षा कुल एक घंटे की होगी.
Tier 2: सीबीटी मोड
एसएससी सीजीएल की परीक्षा में जो उम्मीदवार टियर 1 की परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिर टियर 2 की परीक्षा देनी होती है, यह परीक्षा भी टियर 1 की तरह ऑफलाइन मोड में होती है. टियर 2 में कुल 3 पेपर होते हैं, जिसमें पेपर 1 अधिकतम सवाल ऑब्जेक्टिव या एमसीक्यू ही होते हैं. पेपर 1 के सेक्शन 3 का मॉड्यूल 2 लॉन्ग आंसर क्वेश्चन होता है. सेक्शन 2 के पेपर 1 के इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन को छोड़कर बाकी का प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होता है. साथ ही इस पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होती है. पेपर 1 के सेक्शन 1,2,3 के मॉड्यूल 1 पेपर में हर एक गलत उत्तर के लिखे 1 अंक काटे जाएंगे और पेपर 2 और 3 में गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे.
Also Read: SBI में बैंक मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां देखें एज लिमिट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एसएससी सीजीएल में जो अभ्यार्थी टियर 2 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सब कुछ सही होने के बाद ही उन्हें नौकरी मिलती है.