20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CHSL 2023 Final Vacancy: एसएससी सीएचएसएल भर्ती की अंतिम रिक्तियां जारी, इस दिन तक करें अप्लाई

SSC CHSL 2023 Final Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) ने अंतिम रिक्तियों की घोषणा की है और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (SSC CHSL 2023 Final Vacancy) के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जारी किया है.

SSC CHSL 2023 Final Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) 2023 के लिए अंतिम रिक्तियां जारी कर दी हैं. आयोग ने एक महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया की शुरुआत को चिह्नित करते हुए सीएचएसएल 2023 विकल्प सह वरीयता फॉर्म भी जारी किया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपनी पद वरीयता बताएं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2024 है.

Also Read: SSC GD Constable Admit Card 2024 Out: एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, “अंतिम परिणाम की घोषणा से पहले, उन उम्मीदवारों द्वारा पद/विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताएं प्रस्तुत करना आवश्यक है जो टियर- II परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. टियर- II में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी की वेबसाइट पर अपने संबंधित ‘उम्मीदवार लॉगिन’ के माध्यम से सीएचएसएलई-2023 के लिए पद/विभागों के लिए अपना विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करें. विकल्प-सह-वरीयताएं जमा करने के लिए टैब 18.02.2024 तक सक्रिय रहेगा.”

विस्तार से जानते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन क्या है

तो आपको बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है. यह कमीशन कर्मचारी वर्ग और ट्रेनिंग विभाग का एक संयुक्त ऑफिस है, जिसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक (Secretary-cum-Controller of Examinations) शामिल हैं.

SSC में शामिल परीक्षाओं की लिस्ट

SSC in Hindi परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है-

Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Exam

Combined Graduate Level Examination (CGL)

Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam

Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination

IMD Scientific Assistant Exam

SSC Constable (GD) in CAPC, NIA and SSF Exams

Section Officer (Audit/Commercial) Examination

Food Corporation of India (FCI) Exam

Junior Engineer (Civil & Electrical) Exam

Junior Translator (CSOLS) / Junior Hindi Translator Exam

Lower Division Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDC)

SSC Direct Recruitment (Selection Post)

Sub Inspector in CPO Exam

Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Exam

Combined Graduate Level Examination (CGL)

Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam

Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination

IMD Scientific Assistant Exam

SSC Constable (GD) in CAPC, NIA and SSF Exams

Section Officer (Audit/Commercial) Examination

Food Corporation of India (FCI) Exam

Junior Engineer (Civil & Electrical) Exam

Junior Translator (CSOLS) / Junior Hindi Translator Exam

Lower Division Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDC)

SSC Direct Recruitment (Selection Post)

Sub Inspector in CPO Exam

SSC एग्जाम क्या है?

SSC in Hindi परीक्षा आमतौर पर, परीक्षाओं को टीयर 1, 2 आदि जैसे चरणों में विभाजित किया जाता है, उसके बाद इंटरव्यू और कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाता है. सभी अहम परीक्षाओं में लिखित परीक्षा कमोबेश एक जैसी होती है. इस परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं किया जाता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. छात्र अपनी भाषा खुद चुन सकते हैं. अलग-अलग परीक्षाओं में प्रश्नों की कुल संख्या और कुल समय अलग-अलग होती है. SSC के लिए इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस मुख्य पैरामीटर हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इसके अलावा, तकनीकी प्रो फाइल के लिए कुछ SSC परीक्षाओं में क्वांटिटेटिव रीजनिंग और गणित के सेक्शन भी शामिल हैं.

SSC के लिए योग्यता

राष्ट्रीयता/नागरिकता– एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.

शैक्षणिक योग्यता– शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती है, जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं.

आयु सीमा– अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें