लॉकडाउन की वजह से देश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद हैं. परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गयी हैं. परीक्षाओं को लेकर बन गए अनिश्चितता के इस माहौल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण अकादमिक कैलेंडर में देरी हो रही है. लेकिन, आयोग जल्द ही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी करेगा. दरअसल, पिछले दिनों कई विश्वविद्यालयों के प्रमुखों ने स्थगित परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर में हो रही देरी को लेकर चिंता जाहिर की थी. उनका कहना था कि यह देरी अगले अकादमिक कैलेंडर पर भी खराब असर डाल सकती है. विश्वविद्यालयों की ओर से चिंता जाहिर करने के बाद यूजीसी ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है.
यूजीसी ने कहा, ‘ऐसा देखा गया है कि मौजूदा हालातों के मद्देनजर हमारे स्टेकहोल्डर्स ने परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर में हो रही देरी को लेकर चिंता जतायी है. छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और संस्थानों की इस समस्या को सुलझाने के लिए यूजीसी ने पहले ही विशेषज्ञों की समिति बनायी है, जो परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करके जल्द ही आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी.’
यूजीसी ने यह भी कहा कि वो मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) से इस संबंध में बात करके निर्देश जारी करेगी, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय और कॉलेज परीक्षाओं एवं अकादमिक कैलेंडर समेत अन्य संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी योजना तैयार कर सकेंगे. एमएचआरडी ने पिछले सप्ताह अपने एक बयान में कहा था, ‘सेमेस्टर एग्जामिनेशन के संचालन के तौर-तरीके, पांसिंग क्राइटेरिया सेट करने के लिए एक समिति बनायी गयी है. इस संबंध में निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.’