UIIC Assistant Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसी) 8 जनवरी को सहायक पद के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन विंडो बंद कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जनवरी थी.
UIIC Assistant Recruitment 2024: जानें शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही रीजनल लैंग्वेज पढ़ना, लिखना और बोलना अच्छी तरह आना चाहिए.
UIIC Assistant Recruitment 2024: जानिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
फिर फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
UIIC Assistant Recruitment 2024: कितनी मिलेगी सैलरी पे स्केल रुपये 22405-1305(1)-23710-1425(2)-26560-1605(5)-34585-1855(2)- 38295-2260(3)-45075-2345(2)-49765-2500(5)-62265 नोटिफिकेशन के अनुसार शुरुआती दौर में एक मेट्रो शहर में सैलरी लगभग 37000 रुपये महीने होगी. पोस्टिंग की जगह के अनुसार भत्तों में अंतर हो सकता है. इससे सैलरी में भी अंतर होगा. इस नौकरी में भत्तों के अलावा भी कई सुविधाएं मिलेंगी.
UIIC Assistant Recruitment 2024: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UIIC Assistant Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को ₹1000+जीएसटी का शुल्क देना होगा.वहीं, कंपनी के एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, स्थायी कर्मचारियों को लागू ₹250+जीएसटी का भुगतान करना होगा.