Sarkari Naukri 2024, UP Police Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 921 उप-निरीक्षक पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन की वेबसाइट uppbpb.gov.in.पर विजिट करके देख सकते हैं.
UP Police Vacancy 2024: कुल पदों की संख्या
यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय), एएसआई (Clerk) एवं एएसआई (Accounting) के जहां 921 पद हैं, वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए व प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 985 पद हैं. प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पद हैं. एसआई, एएसआई की 921 वैकेंसी में यूपी पुलिस एसआई (Secret) के 268 पद, एएसआई क्लर्क के 449, एएसआई अकाउंटेंट के 204 पद हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर भर्ती होने वाली है.
UP Police Vacancy 2024: लास्ट डेट
यूपी पुलिस में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आपको बता दें कि अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया हो, तो 28 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. फीस एडजस्टमेंट की आखिरी तारीख 30 जनवरी तक है.
UP Police Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
यूपी पुलिस एसआई और एएसआई पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकेगा।
UP Police Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता
-
एसआई पद के आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. आवेदक को 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का ओ लेवल पास होना जरूरी है.
-
एएसआई (लेखा) पदों के आवेदकों को कॉमर्स में ग्रेजुएट (बी.कॉम) होना चाहिए. हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। इसके अतिरिक्त ओ लेवल पास होना जरूरी है.
UP Police Vacancy 2024: आवेदन करने के स्टेप्स
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्टेप 1: यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक खोजें.
स्टेप 3: आपको एक नए वेबपेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आपको उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड उत्पन्न करने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा.
स्टेप4: अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
चरण 5: अपना स्कैन किया हुआ फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.
स्टेप 7: आगे की आवश्यकता के लिए डाउनलोड करें और एक हार्डकॉपी अपने पास रखें.