15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Eligibility Criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं UPSC की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका

UPSC Eligibility Criteria 2023: Physically Disabled कैंडिडेट्स के लिए UPDC सिविल सेवा परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 42 साल तय है. इस कैटेगरी के कैंडिडेट्स की उम्र जनरल कैटेगरी की तरह 32 + 10 साल की छूट दी गई है. इनके लिए भी तय उम्र सीमा तक परीक्षा अटेंप्ट की सीमा तय नहीं है.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 10

UPSC Eligibility Criteria 2023: Physically Disabled कैंडिडेट्स के लिए UPDC सिविल सेवा परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 42 साल तय है. इस कैटेगरी के कैंडिडेट्स की उम्र जनरल कैटेगरी की तरह 32 + 10 साल की छूट दी गई है. इनके लिए भी तय उम्र सीमा तक परीक्षा अटेंप्ट की सीमा तय नहीं है. वे तय उम्र तक जितनी चाहे, उतनी बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन इसमें भी SC/ST के अनगिनत अटेंप्ट्स तय हैं, पर Gen/OBC/Person बेंचमार्क डिसेएबिलिटी के साथ (EWS श्रेणी) से हो तो उनके लिए 9 अटेंप्ट्स की इजाजत है.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 11

यूपीएससी परीक्षा पास करना जितना मुश्किल है, उसके बाद उतना ही बड़ा ओहदा और सुविधाएं भी मिलती हैं. ये परीक्षा कितनी उम्र तक और कितनी बार दे सकते हैं, ये क्राइटेरिया रिजर्व कैटेगिरी के मुताबिक ही तय किया गया है. इसके लिए तय अटेंप्ट और उम्र सीमा सभी के लिए अलग अलग नियम बनाएं गए है. जानिए कौन कितनी उम्र तक, कितनी बार ये परीक्षा देने के लिए योग्य है.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 12

जनरल & EWS कैटेगिरी के कैंडिडेट्स UPSC सिविल सेवा परीक्षा को अधिकतम 32 साल की उम्र हैं. इस कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए 6 अटेंप्ट्स हैं.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 13

OBC कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 35 साल है. इसमें जनरल की तरह 32 + 3 साल की छूट दी गई है. ये कैंडिडेट्स 9 बार परीक्षा में बैठ सकते हैं.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 14

SC/ST कैटेगिरी के कैंडिडेट्स 37 साल की उम्र तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं. इन कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए अटेंप्ट्स की कोई सीमा नहीं रखी गई है. ग्रेजुएशन के बाद 21 साल की उम्र से लेकर तय उम्र सीमा पूरी होने तक, एससी-एसटी परीक्षा को जितनी बार चाहें, उतनी बार दे सकते हैं.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 15

Physically Disabled कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने की अधिकतम उम्र 42 साल तय है. इस श्रेणी के कैंडिडेट्स की उम्र जनरल की तरह 32 + 10 साल की छूट मिलती है. इनके लिए भी तय उम्र सीमा तक परीक्षा अटेंप्ट की सीमा तय नहीं है. वे तय उम्र तक जितनी बार चाहे उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन इसमें भी SC/ST के अनगिनत अटेंप्ट्स तय हैं, पर Gen/OBC/Person बेंचमार्क डिसेएबिलिटी के साथ (EWS श्रेणी) से हो तो उनके लिए 9 अटेंप्ट्स की इजाजत दी गई है.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 16

Jammu & Kashmir Domicile: जम्मू और कश्मीर निवासी कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने की उम्र OBC के लिए 35 साल और SC/ST के लिए 37 साल तक उम्र निर्धारित की गई है. इन कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा अटेंप्ट की संख्या रिजर्व कैटेगिरी के मुताबिक तय किया गया है.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 17

Disabled और discharged Defence service personnel (विकलांग और सेवामुक्त रक्षा सेवा कर्मी) के लिए भी UPSC CSE देने की उम्र रिजर्व कैटेगिरी की तरह है. इसमें Gen/OBC के लिए 35 साल और SC/ST के लिए 37 साल उम्र निर्धारित की गई है.

Undefined
Upsc eligibility criteria 2023: 40+ वाले भी दे सकते हैं upsc की परीक्षा, 9 बार तक मिलता है परीक्षा का मौका 18

वहीं Ex-Servicemen Commission Officer के लिए UPSC CSE देने की उम्र OBC के लिए 35 साल और SC/ST के लिए 37 साल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें