22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC ESE Prelims results 2024: ईएसई प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित, जानें अपना परिणाम

UPSC ESE Prelims results 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 28 मार्च, 2024 को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) प्रारंभिक 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

UPSC ESE Prelims results 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 28 मार्च को इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ईएसई 2024) के परिणाम जारी किए. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. वे इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों की नाम और रोल नंबर के आधार पर क्रमबद्ध सूची देख सकते हैं.

UPSC ESE Prelims results 2024: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
परिणाम जांचें और डाउनलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

UPSC ESE Prelims results 2024: आया ये नेटिस

छात्र ध्यान दें कि उन्हें आयोग की परीक्षा सूचना संख्या 01/2024 ईएनजीजी के साथ-साथ संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग द्वारा उल्लिखित नियमों का उल्लेख करना चाहिए. दिनांक 6 सितंबर, 2023, यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

आईबी एसीआईओ का रिजल्ट जारी

UPSC ESE Prelims results 2024: नोटिफिकेशन में कही गई ये बात

यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी परीक्षा के सभी चरणों में पूरी तरह से अनंतिम है, जो निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने के अधीन है. योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में उपस्थित होना आवश्यक है.

UPSC ESE Prelims results 2024: मुख्य परीक्षा के एजमिट कार्ड कब तक

अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अपने ई-प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग आगे सूचित करता है कि इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के अंक और कट-ऑफ अंक, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2024 की पूरी प्रक्रिया के बाद आयोग की वेबसाइट, यानी, upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. खत्म हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें