उत्तर प्रदेश में लेखपाल की नई भर्ती के लिए घोषणा कर दी गई है. जारी अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार के अनुसार इस भर्ती के लिए कुल 4697 वैकेंसी जारी की जाएगी. इस परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा.
विस्तार में
सरकारी नौकरी के इच्छूक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ती पत्र वितरीत किये गए हैं. इस भर्ती को पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जल्द ही लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा जाएगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) की ओर से जारी किए गए अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 4600 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की जा सकती है. इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
पात्रता मापदंड
योग्यता- जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास UPSSSC पीईटी एग्जाम का वैलिड स्कोर कार्ड का होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी को की मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. ऊपरी आयु सीमा के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को कुछ छूट भी प्रदान की जाएगी.
ALSO READ – JSSC : झारखंड इंटरमीडियट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी तिथि
चयन प्रक्रिया
लेखपाल के पदों पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इस भर्ती परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, इन सभी सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
परीक्षा पैटर्न
- इस एग्जाम में सामान्य हिंदी विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.
- गणित विषय से 25 सवाल पूछे जाएंगे.
- सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न
- और ग्राम्य समाज एवं विकास से भी 25 प्रश्न होंगे.
- सभी प्रश्नों के लिए उम्मीदवार को 1 अंक प्रदान किए जाएंगे.
- इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटा जाएगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले UPSSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.