22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WBCS : पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, देखें मुख्य परीक्षा का डेट

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के द्वारा सिविल सर्विसेज की प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित. मुख्य परीक्षा जारी अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 16 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किया जा सकता है. प्रिलिम्स एग्जाम में पास होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 4960 है, जिन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) के द्वारा 23 दिसंबर 2023 की परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई को जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा परिणाम में कुल 4960 उम्मीदवारों को अगले चरण की परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है.

डिटेल्स में देखें

वे उम्मीदवार जो 23 दिसंबर 2023 में पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अब अपना परिणाम जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम का परिणाम 12 जुलाई 2024 यानि आज घोषित कर परिणाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 4960 है. जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में प्रदर्शित होगा, उन्हें अगले चरण की परीक्षा में शामिल किया जाएगा.

ALSO READ – CLAT क्या है? सिलेबस , परीक्षा पैटर्न, योग्यता और सेलेक्शन से जुड़े सब कुछ देखें

मुख्य परीक्षा का डेट

वे उम्मीदवार जो पश्चिम बंगाल सिविल लोक सेवा आयोग के द्वारा 23 दिसंबर 2024 के आयोजित परीक्षा में भाग लिए थे, उन्हें सूचित किया जाता है कि प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, वहीं जो इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं, उन्हें अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा जारी अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 16 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किया जा सकता है. प्रिलिम्स एग्जाम में पास होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 4960 है, जिन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा.

परिणाम की जांच करें

  1. सबसे पहले WBCS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद होमपेज पर WBCS परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. अपने सभी आवश्यक विवरण को दर्ज करें.
  4. WBCS का परिणाम प्रदर्शित होने लगेगा.
  5. परिणाम को डाउनलोड कर प्रिंट आउट रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें