WBJEE 2020 Result: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर WBJEE 2020 परिणाम अपलोड कर दिए हैं. बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित किया. उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम wbjee.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) 2020 परीक्षा 2 फरवरी, 2020 को राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
उत्तर दिनाजपुर के सौर दीप दास ने पहला रैंक हासिल किया है, जबकि पासिम बर्दवान के शुभम घोष ने दूसरा स्थान हासिल किया और कोलकाता की सेरेमंती डे तीसरे स्थान पर रहीं.
इस साल, कुल 73119 छात्रों ने डब्ल्यूबीजेईई लिया, जिसमें से 72298 उत्तीर्ण हुए. रैंक करने वाले 72,000 छात्रों में से 55154 पुरुष और 17144 महिला छात्र हैं.
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) परिणाम 2020 की जाँच कैसे करें:
अभ्यर्थी इस प्रकार से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट- ऐसे अभ्यर्थी जिनको अपना वेस्ट बंगाल जेईई-2020 का रिजल्ट चेक करना है उन्हें सबसे पहले WBJEEB की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद अभ्यर्थी होम पेज के WBJEE रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी को भर करके इंटर कर दें. मांगी गई जानकारी इंटर करते ही अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा. अभ्यर्थी को यह सलाह है कि रिजल्ट को स्क्रीन पर देखने के बाद भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) राज्य में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा है, और राज्य में स्व-वित्तपोषित संस्थान.
आपको यह भी बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा में कुल दो पेपर की परीक्षा कराई गई थी. जिसके तहत फर्स्ट पेपर में मैथमैटिक्स सब्जेक्ट की परीक्षा कराई गई थी और सेकंड पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट की परीक्षा कराई गई थी. इस साल WBJEEB ने यह तय किया है कि यह प्रवेश परीक्षा अब हर साल फरवरी के पहले सन्डे को कराई जाएगी और इसी के तहत यह प्रवेश परीक्षा 02 फरवरी 2020 को कराई भी गई थी.