जेवियर स्कुल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से 2025 में आयोजित होने वाली जेवियर एप्टीटयूड टेस्ट (XAT) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2024 से शुरू कर दी जाएगी. एमबीए कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित वेबसाइट जाना होगा.
विस्तार में
वे उम्मीदवार जो एमबीए करना चाहते हैं उन्हें सूचित किया जाता है की जेवियर स्कुल ऑफ मैनेजमेंट ने 2025 में आयोजित होने वाली जेवियर एप्टीटयूड टेस्ट (XAT) के लिए पंजिकरण की प्रक्रिया जल्द ही 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार से अपने अधिकारिक वेबसइट पर लिंक को एक्टिवेट कर देगा, इच्छूक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
इस एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा एक्सएटी, एक्सएलआरआई या जेवियर स्कुल ऑफ मैनेजमेंट के अलावे 160 से भी अधिक ऐसे संस्थान हैं जो पोस्ट ग्रेजुएशन ऑफ मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म अप्लाई करते समय सावधानी बर्तें ताकि कोई चुक ना हो जाए, अन्यथा फॉर्म भरने में किसी भी तरह की गलती पाई जाती है तो उसमें सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा, इसलिए फॉर्म को सबमिट करने से पहले से एक बार अवश्य जांच कर लें.
READ ALSO – CAT : क्या है ? योग्यता, परीक्षा पैटर्न सहित पूरी जानकारी देखें –
पात्रता मापदंड
योग्यता – जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
इस एग्जाम को देश के अनेक शहरों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा मुंबई, बेगलुरु, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकता, तिरुवंतपुरम में आयोजन किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क
इस प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2200 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं एक्सएलआरआई एग्जाम के लिए 200 रुपये जमा करना होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले XAT के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.