Amit Shah in Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दामन आदिवासियों के खून से सने हैं और वह जोहार यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोल्हान से ही विजय के लिए उलगुलान होगा. रघुवर दास शनिवार को चाईबासा में आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने लोकसभा स्तर के नेताओं के साथ एक अहम बैठक भी की. इस बैठक में उन्होंने आम चुनाव 2024 में जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया. श्री शाह ने कहा कि कड़ी मेहनत करेंगे, तभी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार बना पायेंगे. झारखंड में कमल खिला पायेंगे.
अमित शाह से पहले झारखंड के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन पर सीधा हमला बोला. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके पिता व प्रदेश के पूर्व मुखिया शिबू सोरेन को जमकर कोसा. कहा कि हम झारखंड में फिर कमल खिलायेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने झारखंड को लूटा है. सोरेन परिवार गिट्टी और बालू भी लूट रहा है. सीता सोरेन और बसंत सोरेन सब इस लूट में शामिल हैं.
Also Read: Amit Shah in Jharkhand LIVE: अरे हेमंत भाई, कान खोलकर सुन लो झारखंड के आदिवासी आपको माफ नहीं करेंगे
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के साथ-साथ राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास भी कार्यक्रम में शामिल हुए. भाजपा के सभी सांसद भी पहुंचे थे. नीलकंठ सिंग मुंडा ने मुंडारी में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, तभी यहां के आदिवासियों का भला होगा.
झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने मन बना लिया है. वर्ष 2024 में फिर से कमल खिलायेंगे. 2019 में हमने 14 में से 12 सीटें जीतीं थीं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में हम सभी 14 की 14 सीटों पर कमल खिलायेंगे. फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे. श्री प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रूप में भाजपा को बड़े नेता मिले हैं. इन्होंने संगठन को मजबूत किया. देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा की सरकार बनायी. उनकी अगुवाई में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हुआ. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
इनपुट – संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर