22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दूध के दांत भी नहीं टूटे और सिर से उठा पिता का साया, ओडिशा रेल हादसे में मोतिहारी के युवक की मौत

पूर्वी चंपारण जिले के राजा पटेल की मौत ओडिशा रेल हादसे में हो गयी. मृतक राजा गांव के अपने आठ अन्य साथियों के साथ शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस से केरल जा रहा था. सभी वहां पेंटर का काम करते थे. मृतक की 4 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है.

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए दर्दनाक रेल हादसे में कम से कम 288 यात्रियों की मौत हुई और 1100 से अधिक यात्री घायल हैं. वहीं इस हादसे में बिहार के पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा पंचायत के चिकनी गांव निवासी राजा पटेल की मौत हो गयी. मृतक राजा गांव के अपने आठ अन्य साथियों के साथ शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस से केरल जा रहा था. सभी वहां पेंटर का काम करते थे.

चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी 

राजा की चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी उसे एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है. इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में चारों तरफ कोहराम मच गया व परिजन एक-दूसरे का हाल जानने के लिए बेचैन हो गये. लोग फोन करके स्थिति की जानकारी लेने लगे. राजा की माता ललीता देवी व पत्नी सुनीता देवी के करुण क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया. मां व पत्नी दहाड़ मारकर बेसूध हो जा रही थी जिसे गांव की महिलाएं सांत्वना देकर संभालने में लगी थी जबकि इस घटना के बाद पिता स्तब्ध दिखे बार-बार यही कह रहे थे की इस अबोध बच्चे की परवरिश कौन करेगा. इसके अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे है तबतक इसके सर से पिता का साया उठ गया.

गुरुवार को गांव से गये थे सभी युवक

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी राजा और उसके साथी केरल में पेंटिंग का काम करने के लिए जा चुके थे. दूसरी बार सभी काम करने जा रहे थे. गुरुवार को राजा अपने अन्य साथी मजदूरों के साथ मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर हावड़ा के लिए रवाना हुआ. हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन से चेन्नई जा रहे थे कि जैसे ही यह ट्रेन ओडिशा के बालासोर जिलांतर्गत बहनागा बाजार स्टेशन के नजदीक पहुंची की यह हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में राजा पटेल की मौत हो गयी जबकि अन्य घायल हो गये.

Also Read: बिहार: गोपालगंज के स्कूल के मिड डे मील में मिला कीड़ा, बच्चों में मची अफरा तफरी
घायल व्यक्तियों की सूची

घायलों में विजय पासवान की हालत दयनीय है. हादसे में घायल मजदूर सभी 25 से 26 वर्ष के है व चिकनी वार्ड 18 के निवासी है. घायलों में अजीत पटेल, सूरज पटेल, विजय पासवान, संजय पासवान, विशाल पासवान, नीतेश महतो, उमेश पासवान व गौरीशंकर गिरी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें