मोतिहारी: शराब जब्ती मामले में कार्रवाई नहीं करने व तस्करों से डील करने की खबर पर तुरकौलिया थाना में करीब नौ घंटे तक छापेमारी के बाद थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष के निजी ड्राइवर मनु कुमार को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने तुरकौलिया थाने में रोक लिया है.
एसपी के निर्देश पर एएसपी शैशव यादव, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, दिनेश्वर कुमार, स्थानीय सीओ, बीडीओ के नेतृत्व में शनिवार रात्रि करीब आठ बजे से रविवार सुबह चार बजे तक छापेमारी की गई, लेकिन जब्त शराब का कोई कागजात नहीं मिला. इसके बाद एसपी नवीनचंद्र झा ने थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को संस्पेंड कर दिया.
छापेमारी के दौरान चार ड्राम में आठ सौ लीटर शराब और स्प्रिट 15 जून को पकड़ी गयी थी, लेकिन 20 जून तक उसे संचिका में दर्ज नहीं किया गया था. यह जब्ती जयसिंहपुर गांव के एक झोपड़ी से की गयी थी. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार की पदस्थापना 20 मार्च 2020 को पकड़ीदयाल से तुरकौलिया की गयी थी.