पिपरवार (जितेन्द्र राणा) : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इसमें पुलिस को सफलता मिल रही है. इसी क्रम में आज पिपरवार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझू को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है.
पिपरवार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू उर्फ मंगरा गंझू को गिरफ्तार किया. इसके बाद न्यायिक हिरासत में इसे चतरा जेल भेज दिया. वह खलारी कोयला व्यावसायी साबीर अंसारी हत्याकांड सहित पिपरवार एवं मैकलुस्कीगंज थाना के नौ संगीन मामलों में नामजद अभियुक्त है.
Also Read: बीएसएल कर्मी के घर 10 लाख की चोरी, एसआईटी करेगी जांच
थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि उसके बेंती में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद चतरा एसपी के निर्देश पर एक छापामारी दल गठित कर आदेश गंझू को हरगड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में उसने कई हत्याओं में शामिल होने, लेवी वसूलने व पोस्टरबाजी करने की बात स्वीकार की है.
Also Read: रांची का कांके, हटिया एवं गेतलसूद डैम होगा अतिक्रमण मुक्त, उपायुक्त ने दिया ये निर्देश
Posted By : Guru Swarup Mishra