25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंजेलो मैथ्यूज ने शकीब और शैन्टो को आउट कर लिया बदला, श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में गहमा-गहमी

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइम आउट हुए हैं. यह सब बांग्लादेश के कप्तान शाकीब अल हसन और नजमूल हसन शैंटो के कारण हुआ. दूसरी पारी में मैथ्यूज ने शाकीब और शैन्टो को आउट कर इस बात का बदला ले लिया. मैच काफी गहमा-गहमी वाला रहा.

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सोमवार को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के वर्ल्ड कप 2023 मैच में यह शब्द वायरल हो गया. मैथ्यूज को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट करने की अपील की थी. यह घटना 25वें ओवर में हुई जब 36 वर्षीय सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैथ्यूज क्रीज पर आए थे. लेकिन उन्होंने पाया कि हेलमेट का पट्टा टूट गया है और उन्होंने तुरंत गेंदबाज शाकिब अल हसन का सामना करने के बजाय दूसरे हेलमेट की मांग कर दी.

खेल शुरू होने में हुई देरी ने बांग्लादेश को ‘टाइम आउट’ की अपील करने के लिए प्रेरित किया. मैथ्यूज को अंपायर मैराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ एनिमेटेड चर्चा करते हुए देखा गया. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें हेलमेट स्ट्रैप के साथ कुछ समस्या थी. उन्होंने शाकिब से भी बात की. लेकिन शाकीब ने अपनी अपील वापस नहीं ली और उन्हें बाहर जाने का इशारा किया. इसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर को मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. ऐसा वर्ल्ड कप या पुरुष क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.

काफी नाराज दिखे मैथ्यूज

विश्व कप में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में आए मैथ्यूज गुस्से में डग आउट की ओर चल पड़े. उन्होंने गुस्से के कारण अपने हेलमेट को सीमा रेखा के बाहर फेंक दिया. हालांकि, बाद में, एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन को आउट करके बदला लिया. शाकीब को आउट करने के बाद उनके चेहरे पर व्यंग्यात्मक मुस्कान थी और उन्होंने शाकीब को बाहर जाने का इशारा किया.

शैंटो को मैथ्यूज ने किया बोल्ड

बाद में मैथ्यूज ने शैंटो को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.सोमपार को पूरे मैच में तवानपूर्ण माहौल देखने को मिला. मैथ्यूज वाली घटना से श्रीलंका खिलाड़ी काफी नाराज दिखे और बांग्लादेश की बल्लेबाजी के समय मैदान पर भी काफी रोष देखने को मिला. कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते देखा गया और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा.

खेल भावना तार-तार

कुल मिलाकर सोमवार का वर्ल्ड कप का मैच पूरा गहमा-गहमी भरा रहा. मैच श्रीलंका ने गंवा दिया. जबकि बांग्लादेश को इस जीत से कोई फायदा भी नहीं होने वाला, क्योंकि बांग्लादेश की टीम पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. यह एक औपचारिक मुकाबला मात्र था. लेकिन इस मैच में खेल भावना तार-तार हुई. मैच के बाद दोनों देश के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें