23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket World Cup 2023: मुंबई के क्रिकेट फैंस के लिए संपूर्ण गाइड, कैसे पहुंचे स्टेडियम, रखें इन बातों का खयाल

भारत पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के 10 स्टेडियमों में वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले खेले जाएंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने जाने वाले फैंस के लिए एक संपूर्ण गाइड पेश कर रहे हैं...

पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार भारत पर छा गया है. भारत इस वैश्विक आयोजन का एक मात्र मेजबान है. देश के 10 बड़े शहरों में 40 से ज्यादा दिनों तक क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा. 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप वेन्यू में एक नाम मुंबई का भी है. यहां का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम इस बड़े आयोजन का गवाह बनेगा. मुंबई भारत का वास्तविक वित्तीय और मनोरंजन केंद्र होने के साथ-साथ सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी है. अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं और वर्ल्ड कप का मुकाबला देखने मुंबई जाने वाले हैं तो इस भीड़ भरी शहर में खो न जाएं, इसके लिए यहां हम आपको कुछ सुझाव दे रहे हैं.

मुंबई में होने वाले वर्ल्ड कप के मैच

  • 21 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दोपहर 2 बजे

  • 24 अक्टूबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2 बजे

  • 02 नवंबर : भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 2 बजे

  • 07 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 2 बजे

  • 15 नवंबर : सेमीफाइनल 1, दोपहर 2 बजे

Also Read: World Cup : जब युवराज सिंह ने मैकग्रा और ब्रेटली की कर दी थी धुनाई ,अश्विन और हर्षा ने ऐसे किया याद

वानखेड़े स्टेडियम के बारे में जानें

1974 में बने इस स्टेडियम का नाम मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बैरिस्टर शेषराव कृष्णराव वानखेड़े के नाम पर रखा गया था. वानखेड़े स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच 23-28 जनवरी, 1975 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. स्टेडियम में सात अलग-अलग स्टैंड हैं – सुनील गावस्कर स्टैंड, नॉर्थ स्टैंड, विजय मर्चेंट स्टैंड, सचिन तेंदुलकर स्टैंड, एमसीए पवेलियन, दिवेचा पवेलियन, और गरवारे मंडप. इस स्टेडियम की क्षमता 33,000 दर्शकों की है.

मुंबई का औसत तापमान

मुंबई का औसत तापमान अक्टूबर में, अधिकतम 32-36 और न्यूनतम 25-26 डिग्री सेल्सियस रहता है. आमतौर पर बारिश नहीं होती. नवंबर में अधिकतम तापमान 35-37 और न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस रहता है और बारिश की संभावना काफी कम रहती है. मतलब यहां आपको ठंड का बहुत अहसास नहीं होगा. ऐसे में ज्यादा गर्म कपड़े लेकर ट्रेवल करने से बचें.

स्टेडियम तक कैसे पहुंचें

छत्रपति शिवाजी महाराजा हवाई अड्डे (टी2) से वानखेड़े स्टेडियम की दूरी 26 किलोमीटर है. निकटतम रेलवे स्टेशन चर्चगेट रेलवे स्टेशन (0.32 किलोमीटर) है. मुंबई लोकल से यहां आराम से पहुंचा जा सकता है. अगर आप ट्रेन से मुंबई पहुंचे हैं तो आप लोकल से आराम से सफर कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें, कुछ समय अवधि में लोकल में काफी भीड़ होती है और भारी सामान लेकर लोकल में सफर करना तकलीफदेह हो सकता है.

Also Read: World Cup 2023: चार वर्ल्ड कप के बाद धोनी के बिना पहली बार मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, क्या होगी चुनौती

मुंबई में कहां घूम सकते हैं

गेटवे ऑफ इंडिया, हाजी अली दरगाह, मरीन ड्राइव, एलीफेंटा और एलोरा गुफाएं, मुंबई फिल्म सिटी, महालक्ष्मी धोबी घाट, पृथ्वी थिएटर के पास नौकायन, काला घोड़ा कला परिसर जैसे कुछ जगह हैं जहां आप घूम सकते हैं. मुंबई दर्शन के नाम से कुछ बस सेवाएं हैं, जो काफी जगहों पर आपको आराम से घूमा देगी. इसके अलावा आप इगतपुरी में ट्रैकिंग और रैपलिंग के लिए अलीबाग, खंडाला, हाथी गुफाओं, कर्जत की एक दिन की यात्रा या डेला एडवेंचर पार्क, लोनावाला या संधान वैली में एक दिन की सैर कर सकते हैं.

वानखेड़े स्टेडियम के पास होटल

इंटरकांटिनेंटल मरीन ड्राइव (0,5 किमी), होटल फॉर्च्यून (0.5 किमी), होटल मरीन प्लाजा (0.8 किमी), द एंबेसडर मरीन ड्राइव (0.8 किमी), ताज लैंड्स एंड (11 किमी), ट्राइडेंट नरीमन पॉइंट (1.4 किमी), वाईडब्ल्यूसीए इंटरनेशनल सेंटर (1.6 किमी), वाईएमसीए इंटरनेशनल हाउस (3.7 किमी), ग्रैंड होटल मुंबई (1.6 किमी), द ओबेरॉय मुंबई (1.4 किमी).

Also Read: World Cup 2023: ‘खा-खाकर मोटे न हो जाएं’, भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सता रहा डर, देखें वीडियो

परिवहन

मुंबई उपनगरीय रेलवे प्रणाली (मुंबई लोकल) मुंबई की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की ताकत है. इसकी तीन लाइनें हैं. पश्चिमी, मध्य और हार्बर और लगभग 6.99 मिलियन यात्री प्रतिदिन इसका उपयोग करते हैं जो इसे दुनिया में सबसे ज्यादा है. परिचालन का समय सुबह 4:15 बजे से लगभग 1 बजे तक है. न्यूनतम किराया द्वितीय श्रेणी में ₹5, प्रथम श्रेणी में ₹50 और वातानुकूलित श्रेणी में ₹65 है. पर्यटक पास द्वितीय श्रेणी में ₹75 या प्रथम श्रेणी में ₹275 से शुरू होते हैं. ट्रेनों में बहुत भीड़ हो सकती है, अपने सामान का ध्यान रखें. बड़े सामान से बचें. ट्रेन के अलावा काली/पीली रंग की टैक्सियां, ओला, उबर और ऑटो-रिक्शा आसानी से उपलब्ध हैं. किराया जांच लें, अक्सर ऑटो-रिक्शा द्वारा किराया बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें