11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एमएस धोनी को यही पाकिस्तान टीम दे दीजिए’, जानें पूर्व भारतीय स्टार ने क्यों कही यह बात

पाकिस्तान की टीम का वर्ल्ड कप 2023 में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा. टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है. चौथी टीम के रूप में न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि एमएस धोनी इसी टीम के साथ शानदार प्रदर्शन कर सकते थे.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. पाकिस्तान आठ अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड भी आठ अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. अफगानिस्तान की टीम भी आठ अंकों के साथ रेस में बनी हुई है. तीनों टीमों को अपना एक-एक लीग मुकाबला और खेलना है. पाकिस्तानी टीम के लचर प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर यही पाकिस्तानी टीम धोनी को दे दी जाए तो वह इससे भी जीत दर्ज कर सकते हैं.

सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान अब तक अपने आठ मुकाबलों में चार मैच हार चुका है. आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को पूरा जोर लगाना होगा. हालांकि गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अब तक न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है. अगर न्यूजीलैंड बेहतर ढंग से जीत हासिल करता है तो पाकिस्तान के लिए राहें और मुश्किल हो सकती हैं.

Also Read: ICC Ranking: शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, बाबर आजम की बादशाहत खत्म, सिराज भी टॉप पर

धोनी इसी पाकिस्तान टीम से जीत दर्ज करा सकते थे

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना की है. एमएस धोनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यही टीम धोनी को दे दी जाए तो वह इसके साथ भी जीत दर्ज कर सकते हैं. विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी खराब कप्तानी के लिए उनकी आलोचना की है. कप्तानी के अलावा बाबर का बल्ले से भी प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है.

बाबर की कप्तानी में कई खामी

मनोज तिवारी ने बाबर की कप्तानी में खामी निकालते हुए कहा कि कप्तान को न केवल अपने निजी प्रदर्शन पर बल्कि टीम के गेंदबाजों के इस्तेमाल पर भी काफी चतुराई से काम करना होता है. उन्हें एक सक्रिय कप्तान बनना होगा. तिवारी ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि बाबर कप्तान के रूप में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. उन्हें एक कदम आगे सोचने की जरूरत है. उदाहरण के लिए उन्होंने खराब प्रदर्शन के बावजूद जिस प्रकार शादाब खान को जारी रखा यह बेहतर कप्तानी की निशानी नहीं है.’

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक, PCB का आया जवाब

मैदान पर बदलने होते हैं फैसले

तिवारी ने कहा, ‘जब टीम संघर्ष कर रही हो तो कप्तान को और भी सक्रिय होने की आवश्यकता है. बाबर को लीक से हटकर सोचना होगा. माही की तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा कि अगर इसी टीम के कप्तान धोनी होते तो वह उसे जीत की राज पर ले जाते. उन्होंने कहा कि मैं यह दावे से कह सकता हूं कि अगर यह पाकिस्तानी टीम धोनी को सौंप दी जाए तो उसका प्रदर्शन सुधर जाएगा.

पाकिस्तान के लिए राहें मुश्किल

मनोज तिवारी ने कहा कि बाबर को मैच की स्थिति के अनुसार अपनी योजनाओं में बदलाव लाने की जरूरत है. कई बार मैदान के बाहर किए गए फैसले मैदान के अंदर परिस्थितियों के हिसाब से बदलने पड़ते हैं. बता दें कि भारत इस समय लगातार आठ जीत के साथ अंक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है. दूसरे और तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल में क्वालीफाइ कर चुकी है. अब लड़ाई केवल चौथे नंबर के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें