केएल राहुल के नाबाद 97 रनों की पारी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारी से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा. अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए.
कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली
विराट कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए. भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.
डेविड वॉर्नर ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच डाला है. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ 8 रन बनाते ही उन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
19 – डेविड वार्नर
20 – सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स
21 – विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली
22 – मार्क वॉ
22 – हर्शल गिब्स
रोहित शर्मा बने विश्व कप में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान, अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा.
विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान
36 वर्ष 161 दिन – रोहित शर्मा (2023)*
36 वर्ष 124 दिन – एम अजहरुद्दीन (1999)
34 वर्ष 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007)
34 वर्ष 56 दिन – एस वेंकटराघवन (1979)
33 वर्ष 262 दिन – एमएस धोनी (2015)
Also Read: World Cup 2023: इरफान पठान ने खोला बड़ा राज, धोनी-अफरीदी से जुड़ा किस्सा का किया खुलासा
वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट
71 – ग्लेन मैकग्राथ
68 – मुथैया मुरलीधरन
56 – लसिथ मलिंगा
55 – वसीम अकरम
50 – मिचेल स्टार्क*
49 – चामिंडा वास
विश्व कप में 50 विकेट लेने वाली सबसे कम गेंदें
941 – मिशेल स्टार्क*
1187 – लसिथ मलिंगा
1540 – ग्लेन मैकग्राथ
1562 – एम मुरलीधरन
1748 – वसीम अकरम
Also Read: World Cup 2023: जो सचिन, कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ी नही कर पाए, वो नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने कर डाला
वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट
45-कपिल देव
38-मोहम्मद शमी
37 – रवीन्द्र जड़ेजा*
36 – अजित अगरकर
33 – जवागल श्रीनाथ
32 – हरभजन सिंह
वनडे विश्वकप में भारत के लिए सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपर)
15 – विराट कोहली*
14- अनिल कुंबले
12 – कपिल देव
12 – सचिन तेंदुलकर
वनडे विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 – सचिन तेंदुलकर
9- रोहित शर्मा
9-विराट कोहली
8 – एम अज़हरुद्दीन
8- राहुल द्रविड़
8- युवराज सिंह
वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर
107 बनाम PAK, एडिलेड, 2015
100* बनाम BAN, मीरपुर, 2011
85 बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
विश्व कप में भारत के पहले मैच में कोहली
100* बनाम बान मीरपुर 2011
107 बनाम पाक एडिलेड 2015
18 बनाम एसए साउथेम्प्टन 2019
85 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2023
विश्व कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारियां
196* – एमएस धोनी और एसके रैना बनाम ZIM, ऑकलैंड, 2015
165 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
142 – विनोद कांबली और नवजोत सिंह सिद्धू बनाम जिम्बाब्वे, कानपुर, 1996
141 – अजय जड़ेजा और रोबिन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999
सबसे कम स्कोर पर तीन झटका लगने के बाद भारत की रिकॉर्ड जीत
2 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*
4 – भारत बनाम ZIM, एडिलेड, 2004
4 – श्रीलंका बनाम BAN, मीरपुर, 2009
5 – श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, ढाका, 1998
वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की चेन्नई में पहली हार
1987 में भारत के खिलाफ जीत,
1987 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत
1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत
2023 भारत के खिलाफ हार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से टॉप स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
117 – शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* – अजय जड़ेजा, द ओवल, 1999
97* – केएल राहुल, चेन्नई, 2023*
ICC सीमित ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन
2785 – विराट कोहली (64 पारी)*
2719 – सचिन तेंदुलकर (58)
2422 – रोहित शर्मा (64)
1707 – युवराज सिंह (62)
1671 – सौरव गांगुली (32)
वनडे में नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
113 – विराट कोहली*
112 – कुमार संगकारा
109 – रिकी पोंटिंग
102 – जैक्स कैलिस
इस साल अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिजल्ट
2003 – पाक बनाम जीत
2007 – एससीओ बनाम जीता
2011 – ZIM बनाम जीता
2015 – इंग्लैंड बनाम जीत
2019 – एएफजी बनाम जीता
2023 – हार बनाम भारत*
इस साल विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारत
2003 – नीदरलैंड से जीता
2007 – बंग्लादेश के खिलाफ हार
2011 – बंग्लादेश के खिलाफ जीत
2015 – पाक के खिलाफ जीत
2019 – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत
2023 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत*