22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल देखने स्टेडियम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा. खिताबी जंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. मैच देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचेंगे. ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स को भी मैच का न्यौता दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुष्टि की है. मार्ल्स फाइनल मुकाबला देखने भारत आ रहे हैं. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में एक हाई लेवल मीटिंग की. सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

पीएम मोदी मैच देखने जाएंगे स्टेडियम

सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा और बाकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस बैठक में पुलिस के आला अधिकारियों ने मैच के दौरान सुरक्षा के क्या इंतजामात होंगे, इसके बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया.

Also Read: World Cup 2023 Ind vs NZ : तूफानी पारी से रोहित शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’, क्रिस गेल का रिकाॅर्ड तोड़ा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की हाई लेवल मीटिंग

मैदान के अंदर और बाहर पुलिस वीआईपी और वीवीआईपी अतिथियों को सुरक्षा प्रदान करेंगे. मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा के अलावा एक मुख्य मुद्दा यातायात को सुगम बनाना भी है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी भी तैयारी कर रखी है. सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए 4,500 कर्मियों की तैनाती की जानी है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वीआईपी आवाजारी के कारण आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

आम लोगों को न हो कोई परेशानी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जो रास्ते बंद होंगे और जिन रूटों को डायवर्ट किया जाएगा, उसकी जानकारी आम लोगों को पहले ही दे दी जानी चाहिए. वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी आम लोगों को समय रहते दे दी जाए. मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का भी निर्देश दिया है. इससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

Also Read: विराट कोहली के 50वें शतक पर अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर डाली स्टोरी, ईश्वर को बताया बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर

दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में काफी संख्या में विदेशी प्रशंसकों के भी अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय टीम गुरुवार की शाम यहां पहुंची है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को कोलकाता में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची है. भारतीय टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें