17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Records: वर्ल्ड कप 2023 में चौकों-छक्कों की बरसात, लग चुके हैं अबतक 12 शतक

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कुल 12 शतक लगे हैं. सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक दो शतक के साथ टॉप पर हैं.

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. 10 टीमों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जोरदार जुगलबंदी दिख रही है. बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे हैं, तो गेंदबाज ने भी अपना दबदबा कायम रखा है. अबतक खेले गए 12 मुकाबलों में जमकर चौके और छक्के लगे हैं. यही नहीं 12 मैचों में 12 शतक भी लग चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से बल्लेबाज रनों की बरसात कर रहे हैं.

12 मैचों में लग चुके हैं 12 शतक

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कुल 12 शतक लगे हैं. सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक दो शतक के साथ टॉप पर हैं. डी कॉक ने दो मैचों की दो पारियों में दो शतक की मदद से कुल 209 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक इन खिलाड़ियों ने लगाया शतक

डी कॉक – 2

मोहम्मद रिजवान – 1

डेवोन कॉनवे – 1

रोहित शर्मा – 1

कुसल मेंडिस – 1

डेविड मलान- 1

रचिन रविंद्र – 1

एडेन मार्कराम – 1

रासी वैन डेर डुसेन – 1

अब्दुल्ला शफीक – 1

सदीरा समरविक्रमा – 1

Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े

सबसे अधिक अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी जो रूट

वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल 18 अर्धशतक लगे हैं. जिसमें जो रूट, विराट कोहली और मुश्फिकुर रहीम ने दो-दो अर्धशतक लगाए हैं.

जो रूट – 2

विराट कोहली – 2

मुश्फिकुर रहीम – 2

मोहम्मद रिजवान – 1

रोहित शर्मा – 1

कुसल मेंडिस – 1

रचिन रविंद्र – 1

मार्कराम – 1

डेरिल मिशेल – 1

केएल राहुल – 1

हशमतुल्लाह शाहिदी – 1

सऊद शकील – 1

अजमतुल्लाह उमरजई – 1

मेहदी हसन मिराज – 1

लिट्टन दास – 1

Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

कुसल मेंडिस छक्का जड़ने में सबसे आगे, रोहित दूसरे स्थान पर

वर्ल्ड कप 2023 में छक्का जड़ने के मामले में सबसे आगे श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं. उन्होंने दो मैचों की दो पारियों में कुल 14 छक्के जमाए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 3 मैचों की 3 पारियों में अबतक कुल 11 छक्के जड़े हैं. डी कॉक ने अबतक 8 छक्के जड़े हैं. तो चौथे स्थान पर रचिन रविंद्र ने 6 छक्के जमाए हैं.

सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

1. कुसल मेंडिस – 14

2. रोहित शर्मा – 11

3. क्विंटन डी कॉक – 8

4. रचिन रवीन्द्र – 6

5. डेरिल मिशेल – 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें