19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 मिनट तक ग्राउंड के बाहर थे सौरव गांगुली, फिर भी नहीं दिया गया ‘टाइम आउट’, जानें क्या थी वजह?

विश्व कप के दौरान मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने पिच पर टाइम से बल्लेबाजी नहीं करने की वजह से आउट करार दे दिया गया. मैथ्यूज से पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सौरभ गांगुली समय पर बल्लेबाजी करने नहीं आ चुके हैं पर उन्हें आउट नहीं दिया गया था.

विश्व कप 2023 का 38 वां मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका खेला गया. ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को छह मिनट तक गेम को रोकने के कारण आउट दे दिया गया. दरअसल बात ऐसी थी कि अनुभवी श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समाराविक्रमा का विकेट गिरने के बाद पिच पर बल्लेबाजी के लिए आए. मैथ्यूज टूटी हुई हेलमेट पहन कर मैदान पर आ गए थे और पिच पर उन्होंने नई हेलमेट मंगवाई थी. जिसे लेकर आने में छह मिनट से अधिक समय लग गया. जिसके बाद बांग्लादेश के तरफ से अपील करते हुए उन्हें आउट करवा दिया गया.

टाइम आउट नियम कुछ इस प्रकार से है

कानून 40.1.1 के अनुसार विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, गेंद खेलने के लिए के लिए तैयार रहना चाहिए, या दूसरे बल्लेबाज को तैयार रहना चाहिए बर्खास्त होने या आउट होने के 2 मिनट के भीतर अगली गेंद फेंकनी होती है. यदि यह ऐसा नहीं होता है, तो आने वाले बल्लेबाज को सामने वाली टीम अपील करके आउट करवा सकता है. बर्खास्तगी के इस नियम को 1980 के कोड में कानूनों में जोड़ा गया था.

केपटाउन में सौरभ गांगुली को नही दिया गया था टाइम आउट

केपटाउन में 2007 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेल रही थी. भारतीय टीम उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य देने की कोशिश में जुड़ी थी. भारत की दूसरी पारी में, गांगुली को अचानक पता चला कि उन्हें बल्लेबाजी करनी है. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद तक सलामी बल्लेबाजों का विकेट गिर चुका था, लेकिन नियमित नंबर 4 सचिन तेंदुलकर को अंपायरों ने बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि उन्होंने पिछली शाम तीसरे दिन मैदान से बाहर समय बिताया था, जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल रही थी. अगले बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण थे पर वह नहाने के लिए गए हुए थे. जिसके बाद सौरभ गांगुली जल्दबाजी में अपने ट्रैक सूट को बदलने लगे. कपड़े बदलने के क्रम में काफी समय बीत गया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान चाहते तो उन्हें अपील करके आउट करार करवा सकते थे. परंतु हार्पर ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ को स्थिति बताई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान परिस्थिति को समझते हुए गांगुली को राहुल द्रविड़ के साथ जुड़ने की अनुमति दी. गांगुली उस मुकाबले में दूसरे सर्वोच्च भारतीय स्कोरर थे, उन्होंने 89 गेंदों में 46 रनों की पारी खेल थी. लेकिन भारतीय टीम 169 रन पर सिमट गई थी और दक्षिण अफ्रीका वह मैच जीत गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें