बुधवार 15 नवंबर का दिन टीम इंडिया और विराट कोहली दोनों के लिए खास हो गया. भारत जहां न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया. वहीं, विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट वनडे में 50 शतक जड़ने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन के नाम वनडे में 49 शतक था. विराट की इस पारी के दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टैंड में मौजूद थीं. विराट ने शतक पूरा करने के बाद भरपूर प्यार लुटाया. कोहली ने 113 गेंद पर 117 रन बनाए और आउट होकर डग आउट में पहुंचे तो उनकी निगाहें अनुष्का शर्मा को खोज रही थी.
अनुष्का को खोज रहे थे विराट
ड्रेसिंग रूम की रेलिंग के पास खड़े होकर विराट कोहली ऊपर के फ्लोर पर झांकते नजर आए. ऊपर के फ्लोर पर अनुष्का शर्मा बैठी थीं. विराट जब सीढ़ियों से ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो अनुष्का तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रही थीं. इसके बाद विराट ड्रेसिंग रूम से अनुष्का को देखने का प्रयास कर रहे थे. विराट को जब भी मौका मिलता है वह अपनी पत्नी की जमकर तारीफ करते हैं और उन्हें अपना सबसे करीबी दोस्त भी बताते हैं.
विराट कोहली ने बनाए 117 रन
विराट कोहली की पारी की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के आउट होने के बाद वह क्रीज पर आए. उन्होंने चौके से अपना खाता खोला. गिल से साथ वह शानदार साझेदारी कर रहे थे. इसी बीच गिल के पैर में कुछ तकलीफ हुई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में विराट ने श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी की. विराट के बाद अय्यर ने भी अपना शतक जड़ा.
What a man yrrrrrr….😂
Virat Kohli is looking for Anushka Sharma ❤️❤️#INDvsNZ #IndiaVsNewZealand #CWC2023 #ViratKohli𓃵 #ShubmanGill
The Legend | Shubman Gill | BCCI | Sara Shreyas| Wankhede| David Beckham | 50 ODI 50th ODI pic.twitter.com/KMyFIJF1Nm— Shoaib (@dhareja4u) November 15, 2023
विराट और श्रेयस ने जड़ा शतक
विराट और श्रेयस के शतक के दम पर भारत ने 50 ओवर में 397 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 के स्कोर पर सिमट गई. मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ बड़ी साझेदारी की. इस जोड़ी को भी शमी ने ही तोड़ा.
19 नवंबर को होगा फाइनल
गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसे फाइनल में 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का सामना करना पड़ेगा. भारतीय टीम अब तक अपराजेय है. अपने नौ में से सभी लीग मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया ने अपना 10वां मैच भी जीत लिया है.