28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक तीन मुकाबलों में दो में उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया है. भारत का विश्व कप में अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में है. विराट के नाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कई रिकॉर्ड हैं.

विश्व कप 2023 अभियान में विराट कोहली का प्रदर्शन काबिले तारीफ है. अभी तक खेले गए मुकाबलों में विराट ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट कई बड़े मैदानों में रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में विराट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के राजा माने जाते हैं. इस मैदान पर विराट ने सभी विपक्षी टीम के क्षेत्ररक्षकों को सीमा रेखा की तरफ खूब भगाया है. इस मैदान पर रन बनाने के अलावा भी विराट ने कई अन्य रिकॉर्ड पर कब्जा कर रखा है. भारत बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर 19 अक्टूबर को अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगा. चलिए जानते हैं, पुणे के मैदान पर विराट के रिकॉर्ड के बारे में.

2013 से अब तक इस मैदान पर 7 मैच खेल चुकी है टीम इंडिया

भारतीय टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 2013 से अब तक सात ओडीआई मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें भारत ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर भारत की सबसे बेहतरीन जीत इंग्लैंड के खिलाफ हुई. भारत ने मार्च 2021 में खेले गए एक हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराया था. यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा था. भारत ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था.

Also Read: MS DHONI को लेकर गंभीर ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा 2011 विश्व कप में कोई और खिलाड़ी था अवॉर्ड का असली हकदार
इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है विराट के नाम

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन जड़े हैं. विराट ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए उस मुकाबले में 147 मिनट तक बल्लेबाजी की और 105 गेंदों में पांच छक्के और आठ चौके की बदौलत 122 रन जड़े थे. यह इस मैदान का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. उस मैच में केदार जाधव ने भी 120 रनों की पारी खेली थी. केदार ने 76 गेंद पर 12 चौके और चार छक्के लगाए थे. उन्होंने विराट के साथ 200 रनों की साझेदारी भी की थी.

इस मैदान पर सबसे अधिक शतक भी है विराट के नाम

इस मैदान पर विराट कोहली ने सबसे अधिक शतक भी जड़े हैं. विराट ने पुणे के इस मैदान पर सात पारियों में सबसे अधिक 448 रन बनाए हैं. जिसमें 37 चौके और आठ छक्के शामिल हैं. इस मैदान पर विराट ने कुल दो शतक जड़े हैं. विराट का पुणे के इस मैदान पर बैटिंग एवरेज 66.00 का है इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 91.99 का रहा है. उन्होंने दो पारियों में अर्धशतक भी बनाया है.

भारत के नाम है सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज किया है. इंग्लैंड ने इस वनडे मुकाबले में भारत को 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. भारत ने 48.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया था. यही इस मैदान का अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है. इसी वनडे मुकाबले में विराट कोहली और केदार जाधव ने धुआंधार शतकीय पारी खेली थी. दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रनों की साझेदारी हुई थी.

Also Read: World cup: अफगानिस्तान का पहला होम ग्राउंड है भारत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें