वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की वापसी हो गई है. सोमवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में कंगारुओं ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की है. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ने खुद को अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रखा हुआ था, क्योंकि इसे अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पूरी ताकत झोंक दी और आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्व कप अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है. उनके तीन मैचों में -0.734 के रनरेट के साथ दो अंक हैं.
भारत अंक तालिका में टॉप पर
भारत विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान अन्य शीर्ष चार टीमें हैं. भारत के तीन मैच के बाद 6 अंक हैं और इसका नेट रन रेट 1.821 है. दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट भारत से कम 1.604 है. वहीं दक्षिण अफ्रीका 2.360 के सबसे अधिक नेट रन रेट और चार अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसने अब तक केवल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जबरदस्त जीत दर्ज की है.
Also Read: IND vs PAK: ‘बैट नहीं पावर है’, रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को दिखाया अपना बाइसेप, देखें मजेदार वीडियोपाकिस्तान चौथे नंबर पर
पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है. उसने तीन में एक मुकाबला भारत के हाथों गंवाया है और चार अंक के साथ चौथे नंबर पर जगह पाई है. अब बार करते हैं पूर्व चैंपियन इंग्लैंड की. इंग्लैंड सबसे बेसहारा टीम की तरह दिख रही है. उसको न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड तीन में से एक मैच जीतकर दो अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है.
अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर
अफगानिस्तान की टीम बड़ा उलटफेर कर आखिरी स्थान से छठे नंबर पर पहुंच गयी है. टीम के अंक तीन मैच के बाद दो हैं. इतने ही अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम थोड़ी खराब नेट रेट के कारण सातवें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया सोमवार का मैच जीतकर अंत तालिका में आठवें नंबर पर पहुंच गया है. सबसे दयनीय स्थिति श्रीलंका और नीदरलैंड की है. श्रीलंका ने अपने तीन में से सभी मैच गंवाएं हैं और नीदरलैंड को भी दो में से एक में भी सफलता नहीं मिली है. दोनों टीमें आखिरी पायदान पर हैं.
टीम इंडिया का शानदार आगाज
भारत ने अब तक अपने तीनों मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. सबसे पहले भारत ने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही धूल चटाई थी. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर समेट दिया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी दो के स्कोर पर भारत के तीन विकेट चटका दिए थे. लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली ने जीत दिला ही दी. उसके बाद भारत ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को भी बुरी तरह हराया.
Also Read: World Cup: ‘नीली जर्सी देखते ही घबरा जाता है पाकिस्तान’, बशीर चाचा ने खोल दी बाबर सेना की पोलएडम जम्पा बनें मैच के हीरो
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच की बात करें तो एडम जम्पा, जोश इंग्लिस और मिशेल मार्श ने तब अच्छा प्रदर्शन किया जब उनकी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. लेग स्पिनर जम्पा ने चार विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने कुसल परेरा (78) और पथुम निसांका (61) के अर्धशतकों के बावजूद श्रीलंका को 209 रन पर आउट कर दिया. 300 से अधिक के स्कोर की ओर बढ़ रहे श्रीलंका को बल्लेबाज विचित्र ढंग से आउट होते चले गए. 84 रन के अंदर श्रीलंका के सभी 10 विकेट गिरे.
जोश इंग्लिस का पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक
इंग्लिस (58 रन) ने अपना पहला विश्व कप अर्धशतक बनाया. मार्श (52 रन) और मार्नस लाबुशेन (40 रन) ने फिर बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी की वजह से उनके नेट रन रेट में बढ़ोतरी हुई. जहां ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत के साथ तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया. वहीं, हार ने श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को गहरा झटका लगा है. वे तीन हार के साथ नौवें स्थान पर हैं.