बीसीसीआई ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया. आखिरी समय में अक्षर पटेल की जगह टीम में रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया. इस घटना पर विश्व कप 2011 के नायक रहे युवराज सिंह का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी हुई है लेकिन घरेलू टीम के लाइन अप में चोटिल अक्षर पटेल की जगह कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल या वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जाना चाहिए था. अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था और अंतत: उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह दे दी गयी.
चहल या सुंदर को टीम में देखना चाहते थे युवराज
टीम इंडिया के पूर्व स्टार युवराज सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस टीम में युजवेंद्र चहल की कमी है. मुझे लगता है कि इस टीम में एक लेग स्पिनर की कमी है. अगर हम चहल को नहीं चुन रहे हैं तो मैं वाशिंगटन सुंदर को टीम में देखने का इच्छुक था. लेकिन टीम शायद एक अनुभवी गेंदबाज चाहती थी इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने आर अश्विन को चुना.
युवराज ने बुमराह की जमकर की तारीफ
युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तुरुप का पत्ता बताया. उन्हें लगता है कि विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन का भारत के अभियान पर काफी असर पड़ेगा. भारत के महान वनडे खिलाड़ियों में शुमार युवराज ने ‘विक्स’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा कि जसप्रीत एक मैच विजेता हैं, जैसा जहीर खान ने हमारे लिए 2011 में किया था. जसप्रीत को उनका कौशल और रफ्तार खतरनाक बनाती है. वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं.
चोट बाद बुमराह ने की शानदार वापसी
युवराज ने आगे कहा कि चोट के कारण इतने लंबे समय बाद वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी बड़ी चीज होती है. बुमराह किसी भी हालात में टीम को मैच जीता सकते हैं और ऐसे गेंदबाज के टीम में होने से मनोबल बढ़ता है. युवराज 2011 विश्व कप के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे. युवराज ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि बुमराह का इस्तेमाल कैसे करना हैं, क्योंकि आईपीएल में भी वह बुमराह के कप्तान रहे हैं.
Also Read: World Cup: ‘बशीर चाचा’ को एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी झंडा लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में
छोटे स्कोर का बचाव कर सकते हैं बुमराह
बुमराह की तारीफ करते हुए युवराज ने कहा कि पिछले दो सालों में जसप्रीत काफी परिपक्व हुए हैं. उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है. वह एक स्मार्ट गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह की सबसे बड़ी काबलीयत यह है कि वह अपनी रफ्तार का इस्तेमाल कर शुरुआती ओवरों में ही विकेट निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि 250 और 260 के करीब के स्कोर का बचाव करने के लिए बुमराह जैसे गेंदबाज की जरूरत होगी. यह अलग बात है कि अपन 300 या 350 से ज्यादा रन बनाकर भी मैच जीत जाएं.
क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम
-
रोहित शर्मा (कप्तान)
-
हार्दिक पंड्या
-
शुभमन गिल
-
विराट कोहली
-
श्रेयस अय्यर
-
केएल राहुल
-
रवींद्र जडेजा
-
शार्दुल ठाकुर
-
जसप्रीत बुमराह
-
मोहम्मद सिराज
-
कुलदीप यादव
-
मोहम्मद शमी
-
रविचंद्रन अश्विन
-
ईशान किशन
-
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
-
08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
-
11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली
-
14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
-
19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे
-
22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
-
29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ
-
02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई
-
05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
-
12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु
2011 विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे अश्विन
देखा जाए तो अश्विन और विराट कोहली ही वे दो खिलाड़ी हैं जो भारत के विजयी 2011 विश्व कप अभियान में शामिल थे. दोनों 12 वर्षों बाद क्रिकेट के सबसे भव्य आयोजन में शामिल होंगे. अश्विन ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड में 2015 विश्व कप का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सेमीफाइनल तक भारत के आठ मैचों में 13 विकेट लिए थे, और वह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत के सफेद गेंद सेटअप का एक अभिन्न हिस्सा बने रहे.