इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट आज से शुरू हो गया है. इस मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था. इस प्लेइंग 11 में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जेम्स एंडरसन का नाम इससे बाहर था. एंडरसन तीसरे टेस्ट से बाहर हैं. एंडरसन के बाहर होने के बाद फैंस काफी निराश है. अब एंडरसन को प्लेइंग 11 से बाहर करने पर बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है. स्टोक्स ने बताया है कि आखिर क्यों एंडरसन को तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया है.
बेन स्टोक्स ने बताया क्यों एंडरसन को किया गया ड्रॉप
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एंडरसन को बाहर करने पर बड़ा बयान दिया है. बेन स्टोक्स ने एंडरसन को बाहर करने का कारण बताते हुए कहा कि ‘जेम्स एंडरसन के लिए शानदार मौका है कि वह थोड़ा आराम कर ले. इसके बाद चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में वह काफी फ्रेश महसूस करेंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे.’
2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी एक बदलाव हुआ है. दरअसल, टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन चोट के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी एशेज में 2-0 से आगे चल रही है. अगर कंगारू टीम तीसरे टेस्ट पर भी कब्जा जमा लेती है तो वह एशेज पर अपना कब्जा जमा लेगी.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
इंग्लैंड – जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, क्रिस ब्रॉड.
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, टॉड मर्फी, जोश हेजलवुड.
Also Read: नीदरलैंड के इस शतकवीर का MS Dhoni से है खास कनेक्शन, देखें वीडियो