13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान से छिन जायेगी एशिया कप 2023 की मेजबानी, एशियाई परिषद की आपात बैठक में कल होगा फैसला

Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई पर लगातार निशाना साध रहा है. बोर्ड ने एशियाई परिषद की एक आपात बैठक 4 फरवरी को बहरीन में बुलायी है. इसी बैठक में यह तक किये जाने की उम्मीद है कि इस साल एशिया कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चीफ नजम सेठी द्वारा बहरीन में शनिवार को बुलायी गयी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की आपातकालीन बैठक में एशिया कप 2023 की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान के भाग्य का फैसला किया जायेगा. एएनआई से एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के नवनिर्वाचित प्रमुख नजम सेठी एसीसी प्रमुख और सदस्यों के साथ एक तत्काल बैठक चाहते हैं और उन्होंने दुबई में आईएलटी 20 उद्घाटन समारोह के दौरान एसीसी सदस्यों के सामने यह इच्छा व्यक्त की. अब बैठक बहरीन में होगी और बैठक का मुख्य एजेंडा 2023 एशिया कप की मेजबानी होगा.

बैठक में तय होगा मेजबान देश का नाम

सूत्र ने कहा कि इस बैठक में यह तक हो जायेगा कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं. सबसे अधिक संभावना है कि यह पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में आयोजित किया जायेगा. एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि भारतीय टीम 2023 में एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगी. इसकी मेजबानी पाकिस्तान में नहीं होगी और यह तटस्थ स्थान पर खेला जायेगा.

Also Read: IND vs PAK: BCCI सचिव जय शाह पर भड़के शाहिद अफरीदी, एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर दिया बयान
पिछले साल यूएई में हुआ था एशिया कप

पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था और इसी देश के फिर से इसकी मेजबानी करने की संभावना अधिक है. कतर ने पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान के रूप में आयोजित करने में भी रुचि दिखाई है. यह पहले से ही कुछ क्रिकेट टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट लीग की मेजबानी कर चुका है.

बैठक पर टिकी हैं सभी की निगाहें

सभी की निगाहें कल की बैठक पर टिकी होंगी जिसमें एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ हो जायेगी. पीसीबी के खिलाफ बाधाओं के बावजूद, इसके अध्यक्ष नजम सेठी यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि वे मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखना चाहेंगे. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुरोध के बाद 2023 एशिया कप के आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए 4 फरवरी को बहरीन में आपात बैठक करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें