23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की टिकट बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें बुक और प्राइस डिटेल

IND vs PAK Asia Cup 2023 Tickets: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को पल्लेकल में खेला जाएगा. वहीं भारत-पाकिस्तान समेत श्रीलंका में खेले जाने वाले सभी मैचों की टिकट की बिक्री शुरू हो गई है.

Asia Cup 2023 Tickets Booking: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकबला 17 सितंबर को होगा. इस बार एशिया कप का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत हो रहा है. जिसके तहत पाकिस्तान में एशिया कप के 4 मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान में होने वाले मैचों की टिकट बिक्री पहले ही शुरू हो गई थी. वहीं श्रीलंका में होने वाले मैचों की टिकट बिक्री भी आज यानी 17 अगस्त से शुरू हो गई है. 2 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट्स (IND vs PAK) भी ऑनलाइन हो गए हैं. आइए जानते हैं एशिया कप के मैच के टिकट कहां और कैसे बुक कर सकते हैं?

श्रीलंका में होने वाले एशिया कप मैचों की टिकट्स बिक्री शुरू

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज के जरिए टिकट की बिक्री की जानकारी शेयर की है. पीसीबी ने बताया कि श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों के टिकट अब ऑनलाइन हो गए हैं और मैच के टिकट 17 अगस्त दोपहर 12.30 बजे से बिकनी शुरू हो जाएगी. टिकट बिक्री का दूसरा चरण शाम 7 बजे से शुरू होगा. फैंस pcb.bookme.pk पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत-पाक मैच के टिकट भी फैंस खरीद सकेंगे. ये दोनों टीमें पल्लेकल में आमने-सामने होंगी. भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट्स की काफी डिमांड है.

टिकट बुकिंग की अहम जानकारी

फैंस को टिकट खरीदने के लिए पासपोर्ट या पहचान पत्र की जरूरत होगी. इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एक पहचान पत्र के जरिए अधिकतम 4 टिकट ही खरीदे जा सकते हैं. जबकि एक पहचान पत्र से भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के दो टिकट ही खरीद सकेंगे. दर्शकों को टिकट खरीदने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी. वे ऑनलाइन खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें पीसीबी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

एशिया कप में भारत के मैचों के टिकट्स का प्राइस

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकट्स, 2 सितंबर

Grass Embankment West Stands – 2492 रूपये (30 डॉलर)

Grass Embankment Stands – 2492 रूपये (30 डॉलर)

Grand Stand Top Level B – 24926 रूपये (300 डॉलर)

Grand Stand Top Level A – 24926 रूपये (300 डॉलर)

B Lower – 10386 रूपये (125 डॉलर)

A Lower – 10386 रूपये (125 डॉलर)

भारत बनाम नेपाल मैच की टिकट्स, 4 सितंबर

Grass Embankment West Stands – 830 रूपये (10 डॉलर)

Grass Embankment Stands – 830 रूपये (10 डॉलर)

Grand Stand Top Level B – 4154 रूपये (50 डॉलर)

Grand Stand Top Level A – 4154 रूपये (50 डॉलर)

B Lower – 3323 रूपये (40 डॉलर)

A Lower – 3323 रूपये (40 डॉलर)

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: Asia Cup History: कब और कैसे हुई थी एशिया कप की शुरुआत, जानें टूर्नामेंट का पूरा इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें