Tamim Iqbal Retired From International Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और वनडे फॉर्मेट के कप्तान तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक 3 महीने पहले अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया है. उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की. तमीम इकबाल ने बुधवार को ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में अपनी टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन पहले मैच में मिली हार के बाद उन्होंने चटगांव में पत्रकारों को एकत्रित कर क्रिकेट को अलविदा कहने का बड़ा फैसला लिया.
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, तमीम इकबाल ने संन्यास का ऐलान करने के साथ कहा कि ‘यह मेरे लिए अब अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश की. मैं इसी समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान करता हूं.’ तमीम इकबाल ने आगे कहा कि ‘मैं इस मौके पर अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों, कोच और बांग्लादेश क्रिकेट ऑफीशियल का धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके अलावा मैं अपने परिवार को भी धन्यवाद देता हूं जो लगातार मेरी इस जर्नी में मेरे साथ रहे और मुझपर विश्वास जताया. फैंस को भी मैं थैंक्यू कहना चाहता हैं जिनका लगातार मुझे प्यार मिलने के साथ बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा भी मिली.’
https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1676864999095164928
Tamim Iqbal retires from international cricket.
One of the greatest from Bangladesh! pic.twitter.com/KYyyz0F3JJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2023
आपको बता दें कि तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 15 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और उन्होंने बांग्लादेश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीताए हैं. अब ऐसे में उनके में न होने से बंगलदेश क्रिकेट टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी.
तमीम इकबाल ने साल 2007 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर बनाई थी और भारतीय टीम को विश्व कप से बाहर करने में अपनी भूमिका निभाई थी. तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट में अपनी देश के लिए सबसे 8313 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 14 शतक भी जमाये हैं. बांग्लादेश के लिए वनडे में तमीम सर्वाधिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
तमीम ने 241 वनडे मैचों में 36.62 के औसत से 8313 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतकीय और 56 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए हैं, इसमें 10 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 मैच खेले हैं और 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं. तमीम ने एक कप्तान के तौर पर बांग्लादेश के लिए 37 वनडे मैचों में नेतृत्व किया जिसमें टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है.
Also Read: MS Dhoni Birthday: धोनी के 42वें जन्मदिन पर ‘माही के मतवालों’ का खास तोहफा, बनाया 52 फीट ऊंचा कटआउट