12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI AGM: बीसीसीआई की बड़ी घोषणा, अब 65 की उम्र में रिटायर करेंगे मैच अधिकारी और सहयोगी स्टाफ

बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है, यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 90वीं वार्षिक आम बैठक (BCCI AGM) में बड़ा फैसला किया है. जिससे सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों को राहत मिली है. बीसीसीआई ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की रिटायरमेंट की आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी की.

बीसीसीआई ने अपनी 90वीं एजीएम के बाद एक बयान में कहा, मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है, यह हालांकि उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

Also Read: विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर होगा अगले कुछ दिनों में फैसला, BCCI के इस अहम बैठक पर सबकी नजरें

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, अब हमारे पास दिशानिर्देश है. अब उन्हें सेवानिवृति के लिए पांच साल अधिक समय मिलेगा.

Also Read: BCCI ने की हलाल मीट की सिफारिश, बीफ और पोर्क पर प्रतिबंध, विवाद शुरू

एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं. अधिकारी ने कहा, प्रत्येक राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.

Also Read: रवि शास्त्री ने जाते-जाते BCCI को किया आगाह, कहा- खिलाड़ी इंसान हैं, पेट्रोल से नहीं चलते

अन्य फैसलों में बोर्ड ने बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) संचालन परिषद में शामिल किया है. बयान में कहा गया, भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले से आईपीएल संचालन समिति में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि के रूप में हैं.

Also Read: 7000 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर संजीव गोयनका ने खरीदी IPL की लखनऊ टीम, BCCI का ऐलान

बीसीसीआई ने दौरा, कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, अंपायर समिति और डिफरेंटली एबल्ड (दिव्यांग) क्रिकेट समिति के गठन की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें