16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के चोट पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का आया बड़ा बयान, कहा- उनका गेंदबाजी एक्शन मुख्य कारण

चोट के कारण भारत केस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से चूक गये हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उनकी चोट पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुमराह का गेंदबाजी एक्शन इस प्रकार का है जो उन्हें लगातार चोटिल कर सकता है. उन्हें चोट के साथ ही रहना होगा.

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन के कारण उनके अन्य तेज गेंदबाजों की तुलना में चोटिल होने की संभावना कहीं अधिक है. चोपड़ा ने स्वीकार किया कि गेंदबाजी अपने आप में एक प्राकृतिक प्रक्रिया नहीं है, उन्होंने कहा कि बुमराह का करियर उनके अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन के कारण चोटों के इर्द-गिर्द घूमने वाला है. गौरतलब है कि बुमराह को चोट के कारण आगामी एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप

एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, हम उनकी चोट की प्रकृति के बारे में नहीं जानते. हां, समस्या है. वह नियमित रूप से नहीं खेलते हैं. लेकिन एक और बात जिस पर किसी को विचार करने की आवश्यकता है कि उसका गेंदबाजी एक्शन बहुत ही असामान्य है. गेंदबाजी अपने आप में बहुत स्वाभाविक नहीं है. यह बहुत अधिक भार देता है (शरीर पर) और चोटों को जन्म देता है.

Also Read: ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, रैंकिंग में कोहली-रोहित टॉप 10 में बरकरार
बुमराह का एक्शन मुख्य कारण 

उन्होंने कहा कि उनकी (बुमराह की) कार्रवाई बहुत अपरंपरागत है जो जैव-यांत्रिकी को थोड़ी चुनौती देती है. ऐसे में, चोट लगने की संभावना अधिक होती है. शायद यह काम के बोझ के बारे में नहीं है, यह बुमराह के बारे में है. इसलिए, उनको चोटें लगने की संभावना बहुत है. बुमराह लंबे समय से भारत के तेज गेंदबाज रहे हैं लेकिन चोटों ने उन्हें अक्सर एक्शन से दूर रखा है. चोपड़ा को लगता है कि टीम प्रबंधन और खिलाड़ी को इसका समाधान खोजने की जरूरत है.

बुमराह एक राष्ट्रीय संपत्ति

चोपड़ा ने कहा, जसप्रीत बुमराह एक राष्ट्रीय संपत्ति है. वह सभी प्रारूपों में नंबर एक रैंकिंग पर बना हुआ है. लेकिन अगर वह चोटिल हो जाता है, तो समस्याएं होंगी. इ्धर, चोट के कारण लंबे समय से केएल राहुल टीम से बाहर रहे हैं. वे हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास कर टीम में शामिल हुए हैं और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे हैं.

Also Read: ENG vs IND Test: ब्रायन लारा ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह को दी ऐसे बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें