22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के स्पेशल मैसेज का महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दिया जवाब, जताया आभार

रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनके बड़े फैन हैं. कोहली ने उनके लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया था. अब फेडरर ने कोहली के मैसेज का जवाब दिया है. फेडरर ने अपना आखिरी मुकाबला लेवर कप 2022 में खेला था. उनके विदाई के समय खिलाड़ियों की आंखें नम थी.

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के विशेष संदेश का जवाब दिया है. विराट ने फेडरर के लिए एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें सर्वकालीक महान खिलाड़ी बताया था. 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने लेवर कप 2022 में अपना विदाई मैच खेला. उन्होंने स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ युगल मैच खेला.

एटीपी टूर ने शेयर किया वीडियो

एटीपी टूर द्वारा साझा किये गये एक वीडियो में, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रोजर फेडरर के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. कोहली ने एटीपी टूर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “नमस्कार रोजर, यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं आपको एक शानदार करियर के लिए बधाई दे रहा हूं, जिसने हमें इतने खूबसूरत पल और यादें दी हैं.” फेडरर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कोहली के संदेश का जवाब दिया है.

Also Read: रोजर फेडरर की टेनिस कोर्ट में रही है धाक, अब की संन्यास की घोषणा, जानें उनके रिकॉर्ड
फेडरर के फैन हैं कोहली

कोहली ने आगे कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में आपसे मिलने का मौका मिला था, जिसे मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा. आपको खेलते हुए एक चीज जो मेरे लिए सबसे अलग थी, वह यह थी कि दुनिया भर में इतने सारे लोग आपका समर्थन करते हैं. और सिर्फ टेनिस की दुनिया में ही नहीं बाकी लोग भी आपका अनुसरण करते हैं. मैंने कभी किसी अन्य व्यक्तिगत एथलीट के लिए उस तरह की एकता नहीं देखी है. यह ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता है, जिसे किसी भी तरह से उत्पन्न नहीं किया जा सकता है.”


फेडरर ने संन्यास को बताया कड़वा निर्णय

अपने ऑनलाइन विदाई संदेश में, फेडरर ने अपने संन्यास को “कड़वा निर्णय” बताया. जब उनसे पूछा गया कि कौन सा पहलू सबसे कड़वा था और सबसे मीठा क्या था. तब उन्होंने कहा कि कड़वाहट यह है कि आप हमेशा हमेशा के लिए खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट पर बाहर रहना पसंद है. मुझे लड़कों के खिलाफ खेलना पसंद है. मुझे घूमना पसंद है. … यह सब सही था. मुझे अपने करियर की बात पसंद है.” उन्होंने आगे कहा, “सबसे अच्छी बात यह थी कि मुझे पता है कि हर किसी को इसे एक बिंदु पर करना होता है. सभी को खेल छोड़ना होता है. यह एक महान यात्रा रही है. उसके लिए, मैं वास्तव में आभारी हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें