Happy Birthday Dhoni: चीते की चाल, बाज की नजर और धोनी की रफ्तार पर कभी संदेह नहीं करते…कभी भी मात दे सकती है. महेन्द्र बाहुबली धौनी (Mahendra Singh Dhoni) आज यानी बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. सात जुलाई 1981 को जन्मे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी ने 15 साल के करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने देश को कई ऐसे पल दिये हैं जो कभी भारत के लिए सपना हुआ करता था, चाहे वो विश्व कप के तीनों फॉर्मेट में खिताब जीतना हो या फिर टेस्ट मैचों में पहली बार टीम इंडिया को नंबर 1 बनाना हो. धौनी के जन्मदिन पर हम ऐसे ही रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिसके तोड़ना नामुमकिन है….
ये तो सभी जानते हैं धौनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है, धौनी दुनिया के एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनके नाम वर्ल्ड क्रिकेट की सारी ट्रॉफियां हैं. धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जीता था, वहीं साल 2011 में धौनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद विश्व कप पर कब्जा जमाया था.
महेंद्र सिंह धौनी के नाम बतौर कप्तान सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. धौनी ने 332 मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की. जिसमें 200 वनडे, 60 वनडे और 72 टी20 मैच शामिल हैं.
महेंद्र सिंह धौनी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. धौनी के नाम सबसे अधिक बार नॉट आउट रहने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. धौनी वनडे में सबसे अधिक 84 बार नॉट आउट रहे हैं. धौनी के बाद इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शॉन पोलॉक का आता है, पोलॉक वनडे में 72 बार नॉट आउट रहे हैं. धौनी के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. धौनी 51 बार रन का पीछा करते हुए नॉट आउट रहे, जिसमें 47 बार टीम इंडिया को जीत मिली और दो बार मैच बराबर पर खत्म हुआ.
भारत के ये दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज अपने तेज तर्रार स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं. वो पलक झपकते ही विपक्षी खिलाड़ियों की गिल्लीयां बिखेर देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है धौनी के नाम सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकार्ड कायम है. माही ने इंटरनेश्नल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 बार स्टंपिंग किए हैं. जो अब भी कायम है. उनके नाम टेस्ट में 38 वनडे में 120 और टी- 20 में उन्होंने 34 बार स्टंप हैं.