ICC ODI Ranking: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दूसरा वनडे में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रायपुर में खेले गये इस मैच में मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ढेर कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे रैकिंग में भी उछाल मारी है. भारत नंबर 1 वनडे टीम बनने की दहलीज पर पहुंच गया है, अब वह बस एक कदम दूर है. इस मैच से पहले भारतीय टीम रैंकिंग में नंबर चार पर मौजूद थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के बाद टीम इंडिया तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल किया है. भारत की इस जीत के बाद, इंग्लैंड की टीम 113 रेटिंग और 3400 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर आ गई है. वहीं, लगातार दो मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 113 रेटिंग और 3166 प्वाइंट्स के साथ नंबर दो पर खिसक गई है. इसके अलावा भारतीय टीम 113 रेटिंग और 4847 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन पर आ गई है. वहीं तीन पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर आ गई है. इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम 115 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद थी. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड को वनडे सीरीजी में क्लीन स्वीप कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन सकती है.
टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह भरभरा गयी. मोहम्मद शमी के तीन विकेट से एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 15/5 पर पहुंच गया था. इसके बाद पूरी टीम 108 के कुल स्कोर पर आउट हो गयी. भारत ने 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया.
Also Read: IND vs NZ 2nd ODI: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल