13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 World Cup: परिवार के करीबी लोगों को खिलाड़ियों के साथ सफर करने की इजाजत, जानें पूरी गाइडलाइंस

बायो बबल में इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. आईसीसी के एक अधिकारी एलेक्स मार्शल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के लिए तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. आईसीसी को टूर्नामेंट के सफल होने की उम्मीद है. पूरी दुनिया में कोरोनावायरस महामारी के बीच टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का फैसला किया गया है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराना बेहद जरूरी हो जाता है.

बायो बबल में इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. आईसीसी के एक अधिकारी एलेक्स मार्शल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. आईसीसी इस पर काम कर रहा है. बैठने के समय सोशल डिस्टैंसिंग पर भी विशेष जोर दिया जायेगा. बता दें कि स्टेडियमों में 70 फीसदी क्षमता को मंजूरी दी गयी है.

Also Read: ICC T20 World Cup के लिए चुनी गयी टीम से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, इस पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी!

मार्शल ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ उनके बेहद करीबी परिवार के सदस्यों को सफर करने की इजाजत होगी. उन्होंने कहा कि परिवार के करीबी सदस्य खिलाड़ियों के तनाव को कम करते हैं और उनके लिए एक सुखद माहौल तैयार होता है. इसलिए हमने कम संख्या में करीबी परिवार के सदस्यों को टीम के साथ सफर करने की अनुमति दी है. और मुझे लगता है कि कुछ टीमें ऐसा करेंगी.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ सफर करने वाले परिवार के सदस्यों को भी क्वारेंटाइन से गुजरना होगा. उनका कोरोना परीक्षण भी निगेटिव होना चाहिए. उन्हें भी बायो बबल में ही रहना होगा और जो भी प्रोटोकॉल खिलाड़ियों के द्वारा पालन किया जायेगा, वह परिवार के लोगों के द्वारा भी पालन करना होगा. आईपीएल के आयोजन में भी ऐसा किया गया है.

Also Read: ICC T20 वर्ल्ड कप से पहले रवि शास्त्री ने बांधे इस खिलाड़ी के तारीफों के पुल, बताया मैच जीताऊ खिलाड़ी

मार्शल कहते हैं कि क्रिकेटरों को प्रशंसकों से उत्साह मिलता है. इसलिए स्टेडियम में उनकी मौजूदगी जरूरी होती है. कई बार दर्शक खिलाड़ियों के काफी नजदीक आ जाते हैं और सेल्फी आदि लेने की कोशिश करते हैं. यह ध्यान रखा जायेगा कि ऐसा न हो. दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश से पहले सुनिश्चित किया जायेगा कि उन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो. खिलाड़ियों को एकदम अलग रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें