15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Test Rankings : टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान, विलियमसन का नंबर वन पर कब्जा

ICC Test Rankings, icc test rankings bowlers, Virat Kohli slipped two places, Williamson number one, Steve Smith in second place आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भी नंबर वन का स्थान छोड़ना पड़ा है.

ICC Test Rankings : आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भी नंबर वन का स्थान छोड़ना पड़ा है.

आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर आ गये हैं, इससे पहले वो नंबर दो पर थे. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है.

विलियमसन 919 अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गये हैं, वहीं स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. विराट कोहली 862 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं. टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में भारत की ओर से केवल बल्लेबाज शामिल हैं. कोहली नंबर चार पर, चेतेश्वर पुजारा 6ठे स्थान पर और अजिंक्य रहाणे 8वें नंबर पर पहुंच गये हैं. रहाणे को दो स्थान का फायदा हुआ, तो पुजारा को एक स्थान का फायदा हुआ है.

गेंदबाजी रैंकिंग

आईसीसी की ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पेट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गये हैं. वहीं भारत की ओर से टॉप 10 में केवल दो गेंदबाज शामिल हैं. अश्विन 8वें और जसप्रीत बुमराह 9वें स्थान पर बने हुए हैं. अश्विन को चार स्थान का लाभ हुआ है. इससे पहले अश्विन 12वें स्थान पर थे.

Also Read: IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड टीम ने पास किया दूसरा कोरोना टेस्ट, स्टोक्स, आर्चर, बर्न्स ने किया अभ्यास

ऑलराउंडर रैंकिंग

आईसीसी की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 427 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गये हैं, तो वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दूसरे स्थान पर हैं. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा (419 अंक) और अश्विन (281 अंक) आलराउंडरों की सूची में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें