IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन अब इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, स्टेडियम में आउटफील्ड को लेकर पिछले महीने से काम चल रहा है, लेकिन अभी तक वह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी है. ऐसे में BCCI ने मैच को लेकर बैक-अप वेन्यू को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया है. हालांकि, एचपीसीए को उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों के यहां पहुचने से पहले मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि धर्मशाला में 1 से 5 मार्च तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं आउटफील्ड की वर्तमान हालात को देखते हुए मैच के आयोजन पर चिंता जतायी जा रही है. मैच धर्मशाला से बाहर स्थानांतरित भी किया जा सकता है. बीसीसीआई के सदस्य अगले 1 से 2 दिनों में मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला ले सकते हैं कि मैच को यहां कराना है या नहीं. बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही एक बैक-अप वेन्यू को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, उनमें विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर शामिल हैं.
धर्मशाला स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला गया है, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आयोजित हुआ था. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया था. वहीं इस मैदान पर पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच पिछले महीने खत्म हुई टी20 सीरीज में खेला गया था.
Also Read: IND vs AUS: सर जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, अपने फिरकी से 5 कंगारुओं का किया शिकार
-
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
-
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
-
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
-
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट