16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 21 रन से हराया और सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस सीरीज के दौरान उनकी टीम में क्या कमी रह गई.

IND vs AUS 3rd ODI: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी दोनों मैच जीते और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखे. रोहित ने इस मैच की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि टीम की हार की बड़ी वजह क्या रही.

रोहित ने बताया हार की बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि लक्ष्य बड़ा था. विकेट दूसरी पारी में हालांकि थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया था. पर मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की. साझेदारियां महत्वपूर्ण होती हैं और आज हम इन्हें बनाने में असफल रहे.’ उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह से आउट हुए, वह निराशाजनक रहा. ’ रोहित ने आगे कहा, ‘महत्वपूर्ण था कि एक बल्लेबाज अंत तक खेलता रहे, लेकिन हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे थे. पर ऐसा हुआ नहीं. हमने जनवरी से 9 वनडे खेले हैं, हम उनसे काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं. यह पूरी टीम की हार है.’

भारत ने 21 रन से गंवाया तीसरा वनडे

वहीं, मैच की बात करें तो चेन्नई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 21 रनों से हार गई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके. वहीं, सूर्यकुमार यादव सीरीज के तीनों ही मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इससे पहले भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें