13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS T20 Series: भारत को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मोहम्मद शमी हुए बाहर, इसे मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी की काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हुई थी.

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितम्बर को मोहाली में खेला जाएगा. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपुर्ण है. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

IND vs AUS T20 Series से बाहर हुए मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोरोना के चपेट में आने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है. वहीं शमी के जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि शमी काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे. इससे पहले शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल के वर्ल्ड कप में खेला था. वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में भी शामिल हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है.

Also Read: Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को दी मात, केविन ओ ब्रायन ने जड़ा तूफानी शतक
IND vs AUS T20 Series: शेड्यूल

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होगा. पहला मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

पहला टी20 मैच, 20 सितम्बर (मोहाली)

दूसरा टी20 मैच, 23 सितम्बर (नागपुर)

तीसरा टी20 मैच, 25 सितम्बर (हैदराबाद)

IND vs AUS T20 Series: भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर.

IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया टीम

आरोन फिंच, सीन अब्बोट, एस्टन अगर, पेट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमेरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें