12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: हैदराबाद में तीसरे T20 मैच के टिकट खरीद में मची भगदड़, पुलिस लाठीचार्ज में चार घायल

हैदराबाद में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच के टिकटों की बिक्री शुरु कर दी गई है. गुरुवार को टिकट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच मारपीट और हंगामा देखने को मिला. वहीं इस मारामारी में चार लोगों के घायल होने की खबर है. उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड सिकंदराबाद में खेला जाना है. वहीं इससे पहले यहां टिकट खरीदने आए भारी संख्या में क्रिकेट फैंस के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. जिसके बाद पुलिस को भिड़ को कंट्रोल में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं इस मारामारी में चार लोगों के घायल होने की खबर है. उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएसन को ठहराया जिम्मेदार

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ को लेकर पुलिस अधिकारी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएसन को जिम्मेदार ठहराया है. इस घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्य रूप से यह HCA की गलती है. यहां सिर्फ 2 काउंटर लगाए गए थे. इसके अलावा यहां बारिश भी हुई, जिससे सभी ने प्रवेश करने की कोशिश की और भगदड़ में 2-3 लोग गिर गए. 4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इसकी जांच की जाएगी.’ बता दें कि इससे पहले कुछ फैंस सुबह 5-6 बजे से ही टिकट के लिए कतार में लग गए और फिर देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसे काबू करने के लिए पुलिस बल को आना पड़ा. लेकिन भीड़ में हंगामा होते देख पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.


नागपुर में होगा दूसरा टी20 मुकाबला

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया नागपुर में 23 सितंबर को दूसरा टी20 मैच खेलेगी. ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो की स्थिति बना हुआ है. क्योंकि मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिला सकता है. कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग XI

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें