20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलव देखने को मिल सकते हैं. पिछले मैच में मिली हार को लेकर कप्तान रोहित शर्मा बड़े फैसले कर सकते हैं. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा.

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. दरअसल, मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में हार मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया था. जहां भारतीय टीम को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इसलिए टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा.

जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. इस मैच में टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव काफी मंहगे साबित हुए. दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 108 रन लुटाये. केवल अक्षर पटेल ने ही कुछ हद तक अच्छी गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी टीम को साफ खलती नजर आयी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. वह उमेश यादव की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह पहले टी20 में पूरी तरह से फिट नहीं थे और इसी कारण वो यह मैच नहीं खेल पाए.

Also Read: INDW vs ENGW: 23 साल बाद भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज, हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी
दिनेश की जगह ऋषभ पंत हो सकते हैं शामिल

कप्तान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक को लेकर भी फैसला करना होगा. दिनेश कार्तिक पहले मुकाबले में ना बल्ले से कमाल दिखा पाए और ना ही विकेटकीपर की भूमिका सही तरीके से निभा पाए. पहले मुकाबले में उन्होंने कई गलतियां की जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. भारत के पास सीमित विकल्प है. रोहित दिनेश की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं. पंत भले ही टी20 में शानदार फॉर्म में नहीं हैं लेकिन स्टंप के पीछे उनके कान और दिमाग बेहतर काम करते हैं. पंत की वापसी के साथ, हार्दिक और अक्षर फिनिशर के रूप में दो अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

चहल को भी ब्रेक की जरूरत

पिछले कुछ मैचों में युजवेंद्र चहल का भी प्रदर्शन खराब रहा है. चहल को भी ब्रेक की जरूरत है. मोहाली में उन्होंने 42 रन दिए थे. वहीं उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. इससे पहले एशिया कप में भी टीम इंडिया की हार का कारण कहीं ना कहीं उनकी गेंदबाजी ही रही है. वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को 5 और मैच खेलने हैं, और उससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को इसका हल निकालना ही पड़ेगा.

Also Read: Legends League Cricket: गौतम गंभीर के इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को दी पटखनी, 78 रनों से हराया
भारत संभावित प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग इलेवन दूसरा टी20- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें