ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की हार के बाद अब उस कारण की तलाश की जा रही है, जिसने विलेन की भूमिका निभायी. भारतीय टीम की हार के लिए कहीं एसजी गेंद तो जिम्मदार नहीं है ? आइये जानते हैं कप्तान विराट कोहली और स्पिनर आर अश्विन ने मैच के बाद हार के लिए क्या कारण बताया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन से सहमति जताते हुए कहा कि पहले टेस्ट में वह एसजी गेंदों की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं है. भारतीय गेंदबाज गेंद की हालत से खुश नहीं थे और इसे बदलने के उनके अनुरोध को मैदानी अंपायरों नितिन मेनन और अनिल चौधरी ने नहीं माना.
कोहली ने कहा ,एसजी टेस्ट गेंदों का वह स्तर नहीं था जो अतीत में होता था. गेंद 60 ओवर के बाद पूरी तरह खराब हो रही थी और टेस्ट में ऐसा नहीं होना चाहिये. कोई टीम इसकी अपेक्षा नहीं करती. उन्होंने कहा , यह कोई बहाना नहीं है. इंग्लैंड की टीम अच्छा खेली और जीत की हकदार थी. ऐसी खबरें थी कि मेरठ की सांसपारेल्स ग्रीनलैंड्स (एसजी) ने शृंखला के लिये नयी गेंद बनाई है जो गहरे रंग की है और जिससे सीम अधिक मिलेगा लेकिन गेंदबाजों को गेंद की गुणवत्ता में कमी लगी.
अश्विन ने कहा था , गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिये कुछ अजीब था. मैनें कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा. शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ. लेकिन दूसरी पारी में भी 35-40 ओवर के बाद यह देखने को मिला.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, पहली पारी के बाद ही टेस्ट पर उनका शिकंजा कस गया था. हम बेहतर बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन एक ईकाई के रूप में हम ऐसा कर नहीं सके. उन्होंने कहा , अगर किसी भी पारी में कोई शतक बनाता तो भी हम काफी पीछे थे. खेलने का एक ही तरीका नहीं है और हम इसे भली भांति समझते हैं. आगे हम बड़ी साझेदारियों पर फोकस करेंगे.
Posted By – Arbind kumar mishra