जैक लीच की फिरकी का जादू और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया है. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी हार है.
कोहली सेना को इंग्लैंड की टीम ने हराकर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने 35 साल पहले का रिकॉर्ड भी दोहरा लिया है. चेन्नई में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद खराब था. भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने आखिरी बार 1985 में जीत दर्ज की थी. 35 साल बाद इंग्लैंड की टीम ने फिर इतिहास को दोहराया है और धमाकेदार जीत दर्ज की है.
35 साल पहले क्या हुआ था ?
35 साल पहले यानी 13 जनवरी से 18 जनवरी 1985 के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया था. उस मैच में मेहमान टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया था. उस मैच में भी इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 652 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया को दो पारियों में 272 और 412 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 35 रन बनाकर उस मैच को जीत लिया था.
इंग्लैंड ने 2016 का लिया बदला
इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया के चेन्नई में 227 रनों से हराकर 2016 में मिली करारी हार का भी बदला ले लिया है. 2016 में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला हुआ था. जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रनों से हराया था. चार साल बाद दोनों टीमें के बीच भारत में भिड़ंत हुई, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने भारत को रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
गौरतलब है कि जैक लीच और जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. लीच (76 रन पर चार विकेट) और एंडरसन (17 रन पर तीन विकेट) की सधी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 420 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली (72) और शुभमन गिल (50) के अर्धशतकों के बावजूद 58.1 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई.
Posted By – Arbind kumar mishra