चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास दोहराते हुए टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन में भिड़ंत का सपना देख रही टीम इंडिया को इंग्लैंड से हारना भारी पड़ा.
इंग्लैंड से हारकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं टीम इंडिया को 227 रनों से रौंदकर इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि टीम इंडिया को भारी नुकसान हुआ और सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.
टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह आसान नहीं
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह आसान नहीं रही है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ फाइनल में भिड़ने के लिए चार मैचों की शृंखला में कम से कम दो मैच हर हाल में जीतने होंगे.
हालांकि टीम इंडिया को हराकर टॉप में पहुंची इंग्लैंड की टीम ने लिए भी फाइनल की राह आसान नहीं है. उसे भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे. अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म होता है, तो न्यूजीलैंड से फाइनल में खेलना का मौका ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिल जाएगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.
एक नजर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पर फिलहाल इंग्लैंड की टीम टॉप पर है. इंग्लैंड की टीम के 442 प्वाइंट हैं. इंग्लैंड की टीम 11 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 3 मैच डॉ रहे.
420 प्वाइंट के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. न्यूजीलैंड की टीम ने 5 सीरीज में 7 मैच में जीत दर्ज की है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई की टीम के 332 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया 430 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गयी है. टीम इंडिया ने 6 सीरीज में 9 मैच में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है.
Posted By – Arbind kumar mishra