25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joe Root ने भारतीय ग्राउंड पर जमायी कप्तानी की जड़ें, बनाये ये रिकॉर्ड

ind vs eng: जो रूट (Joe Root) ने ना सिर्फ अपने बैट से शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में डबल सेंचुरी बनाया, बल्कि अपनी शानदार कप्तानी (Captaincy) से टीम इंडिया (Team India) को अपने ही ग्राउंड पर चित्त कर दिया है. भारतीय टीम(indian cricket team) इस मैच में पूरी तरह असहाय नजर आ रही थी. पहली पारी में ही इंग्लैंड ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसे डिफेंड करना टीम के लिए बहुत मुश्किल हो गया.

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम का नौ विकेट गिरा और दिग्गज बैट्‌समैन भी अपनी टीम को हार से बचा नहीं पाये. इस मैच में जीत का श्रेय इंग्लिश कप्तान जो रूट को जाता है.

जो रूट ने ना सिर्फ अपने बैट से शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में डबल सेंचुरी बनाया, बल्कि अपनी शानदार कप्तानी से टीम इंडिया को अपने ही ग्राउंड पर चित्त कर दिया है. भारतीय टीम इस मैच में पूरी तरह असहाय नजर आ रही थी. पहली पारी में ही इंग्लैंड ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसे डिफेंड करना टीम के लिए बहुत मुश्किल हो गया.

इंग्लैंड के सफल कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे रूट

जो रूट इंग्लैंड के उन सफल कप्तानों की सूची में टॉप में पहुंच गये हैं जिन्होंने अपनी टीम को शिखर तक पहुंचाया है. रूट ने 47 मैच खेलकर अपनी टीम को 26 में जीत दिलायी है, जबकि माइकल वॉन ने 51 मैच खेलकर 26 में अपनी टीम को जीत दिलाया था. दूसरे नंबर पर एंड्रयू स्ट्रॉस है जिन्होंने 50 मैच खेलकर 24 में अपनी टीम को जीत दिलाया था. एलिस्टर कुक ने 59 मैच खेलकर 24 मैच में अपनी टीम को जीत दिलाया था. वहीं पीटर मे ने 41 मैच खेलकर 20 में टीम को जीत दिलायी थी.

जो रूट का एशिया में शानदार रहा है रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एशिया में छह मैच खेले हैं जिसमें से छह के छह में उन्होंने टीम को जीत दिलायी है. उनके अलावा ग्रीम स्मिथ ने 21 में से आठ मैच जीते हैं और क्लायव लॉयड ने 17 में से सात मैच एशिया में जीते थे.

Also Read: IND vs ENG Test: 22 साल बाद चेन्नई में इंग्लैंड से हारा भारत, जानें हार के पांच बड़े कारण

कोहली की कप्तानी में लगातार चार मैच हारी टीम इंडिया

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनका प्रदर्शन कप्तानी में पिछले कुछ से बहुत ही खराब चल रहा है. आज के मैच के हार को शामिल कर लें तो वे लगातार चार टेस्ट मैच हार चुके हैं. इससे पहले उन्होंने लगातार सात मैच जीते थे, जो एक रिकॉर्ड था. आज के मैच में हार के बाद विराट कोहली ने कहा है कि हमने कई गलतियां की जिसके कारण हमें यह शर्मनाक हार मिली.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें