21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 1st T20: हार के बाद हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, बताया कहां हुई चूक

IND vs NZ 1st T20 Ranchi: रांची में खेले गये पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हरा दिया. मेहमान टीम ने भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम इंडिया 155 रन ही बना सकी. इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला.

IND vs NZ T20 Ranchi Hardik Pandya: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले गये पहले टी20 में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने पहले खेलते हुए भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि टीम से कहां गलती हुई.

भारतीय गेंदबाजों पर भड़के हार्दिक

गौरतलब है कि इस मैच में अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला. उन्होंने आखिरी ओवर में एक नो बॉल के साथ कुल 27 रन लुटाये. वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार को लेकर खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला. पांड्या ने आगे कहा, ‘किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी. पिच के रवैये को देखकर दोनों टीमें हैरान रह गईं. लेकिन एक समय हमने वापसी कर ली थी, जब मैं और सूर्या बैटिंग कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था. हमने खराब गेंदबाजी की और 20-25 रन ज्यादा दिए.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यह एक युवा टीम है और हम इससे ही सीखेंगे.’

वाशिंगटन सुंदर की तारीफ

वहीं हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, ‘जिस तरह से वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की ऐसा लगा न्यूजीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन सुंदर से था. अगर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खेल रहे हैं. वैसे ही जारी रखते हैं, तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी. हमें ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दें और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे.’

Also Read: IND vs NZ T20: रांची में फ्लॉप भारतीय टॉप ऑर्डर, अर्शदीप ने लुटाये रन, यहां जानें भारत की हार के 5 बड़े कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें