16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कल होगा पहला मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स और कहां देखें LIVE

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखेने को मिल सकता है. यहां जानें दोनों के बीच अबतक खेले गए टी20 मुकाबलों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स और कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच.

IND vs NZ T20 Series: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया केन विलियमसन की कीवी टीम से भिड़ेगी. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. इस टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या भविष्य के फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं, उस लिहाज से भी ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए टी20 हेड-टू-हेड रिकार्ड्स.

भारत बनाम न्यूजीलैंड T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 6 टी20 सीरीज खेली गई है. टीम इंडिया साल 2008 में पहली बार टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड गई थी. उस समय मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज जीती थी. आखिरी बार जब दोनों टीमों के बीच भारत में सीरीज हुई तब भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की थी. इतना ही नहीं साल 2019-20 में भी भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की जमीं पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारत और न्यूजीलैंड ने अबतक एक दूसरे के खिलाफ 9-9 टी20 मैच जीते और हारे हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (511 रन) के नाम हैं, जो इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.

Also Read: IND vs NZ T20: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कोच लक्ष्मण ने जताया भरोसा, बोले- ‘वे एक बेहतरीन लीडर हैं’
IND vs NZ T20 कब और कहां देखें लाइव

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर Amazon Prime Video है. भारत में इस सीरीज के सभी मैच प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होंगे. वहीं डीडी स्पोर्ट्स टीवी पर मैचों का लाइव प्रसारण किया जा सकता है.

भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (डब्ल्यूके), डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

Also Read: FIFA World Cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें