21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को नौ रन से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 से बनायी बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में नौ रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. भारत को दूसरा वनडे मुकाबला अब रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेलना है. शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन बल्ले से वह आज कुछ खास कमाल नहीं कर पाये. भारत की हार का कारण बल्लेबाजी रही.

लखनऊ : भारतीय टीम संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद गुरुवार को यहां तीन मैचों की सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले एक वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से नौ रन से हार गयी. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही.

8 रन के स्कोर पर भारत की सलामी जोड़ी आउट

टीम इंडिया ने आठ रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये. लेकिन सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी. संजू सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. लेकिन फिर भी टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी.

Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले ODI मैच की टिकटों की बिक्री शुरू, अब भी है सस्ता टिकट खरीदने का मौका
अंतिम पांच ओवर में भारत ने बनाये 63 रन

भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाये. अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शुभमन गिल (03) के रूप में लगा, जिन्हें रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया. रबाडा की ऑफ स्टंप गेंद शुभमन के अंदरूनी बल्ले का किनारा लेकर लेग स्टंप उखाड़ गयी. छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (04) वार्ने पार्नेल की गेंद को थर्डमैन की ओर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनका बल्ला छूकर स्टंप उखाड़ गयी.

पिच से गेंदबाजों को मिल रहा था टर्न

पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की और भारत को इन झटकों से नहीं उबरने दिया. उसके लिए लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट हासिल किये. पार्नेल, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला. शम्सी ने अपने पहले ही ओवर में पदार्पण कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (19 रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया, जिससे भारत ने 48 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. अब अय्यर क्रीज पर थे.

Also Read: IND vs SA: रांची में होने वाले दूसरे ODI मैच की टिकटों की बिक्री शुरू, जानें कैसे खरीदें और कितनी है कीमत
ईशान किशन भी नहीं दिखे लय में

इस तरह टीम ने 18वें ओवर में 50 रन पूरे किये और इसी ओवर में टीम ने ईशान किशन (20 रन) का विकेट गंवा दिया जो स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर आसान कैच दे बैठे. सैमसन क्रीज पर उतरे लेकिन एक गेंद बाद ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, पर रिव्यू भारत के हक में रहा. इससे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने राहत की सांस ली. 19वें ओवर में श्रेयस ने आगे निकलकर एक चौका लगाया और सैमसन ने भी अंतिम गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया. अय्यर ने 21वें ओवर में शम्सी की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाये. उन्होंने और सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें