20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: भारत के खिलाफ T20 और ODI सीरीज खेलने केरल पहुंची दक्षिण अफ्रीका टीम, देखें पूरा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है. वहीं भारत- दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. यहां जानें T20 और ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल.

IND vs SA T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 28 सितंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां होंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 और वनडे मुकाबले.

भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलन को तैयार है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने टीम का मनोबल बढ़ा होगा. दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार को भारत के छह मैचों के दौरे के लिए रवाना हुई थी. टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की मेजबानी 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में करेगी. इसके बाद अफ्रीकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर) के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाएगी.

Also Read: IND vs AUS 3rd T20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA T20 Series शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.

IND vs SA ODI Series शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है. पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाना है. जबकि दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

Also Read: IND vs AUS: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड
IND vs SA T20 Series: भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें