IND vs SA T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले यह सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 28 सितंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कब और कहां होंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 और वनडे मुकाबले.
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलन को तैयार है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने टीम का मनोबल बढ़ा होगा. दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार को भारत के छह मैचों के दौरे के लिए रवाना हुई थी. टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की मेजबानी 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में करेगी. इसके बाद अफ्रीकी टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर) के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाएगी.
Also Read: IND vs AUS 3rd T20: कोहली-सूर्या के तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज पर किया कब्जा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है. पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाना है. जबकि दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
Also Read: IND vs AUS: सूर्याकुमार बने मैच के हीरो, अक्षर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर, कोहली को भी मिला ये अवार्ड
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी.